By: Anjali Singh
• LAST UPDATED : December 26, 2024, 4:41 pm ISTसंबंधित खबरें
गृहमंत्री अमित शाह करेंगे सुषमा भवन का उद्घाटन,कामकाजी महिलाओं का सुरक्षित ठिकाना
दिल्लीवासियों को मिलेगी कई परियोजनाओं की सौगात, PM मोदी कर सकते हैं शुभारंभ
Delhi News: सोने के जेवर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
शराब पीकर स्टंट करने वाले सावधान! दिल्ली पुलिस ने बनाया ये प्लान, जान लीजिए
'महिला सम्मान योजना' पर बढ़ा रार, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने LG से की शिकायत ; कही ये बात
प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP ने ED में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला?
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें, उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव फंडिंग कर रही है, ताकि आम आदमी पार्टी को हराया जा सके। ऐसे में, आतिशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए ये कहा कि, “अगर कांग्रेस की बीजेपी से कोई सांठगांठ नहीं है, तो 24 घंटे के भीतर अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे।”
बताया गया है कि, आतिशी ने दावा किया कि कांग्रेस के कुछ प्रमुख उम्मीदवार, जैसे संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी, को बीजेपी से करोड़ों रुपए की फंडिंग मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस बीजेपी के साथ नहीं है, तो तुरंत अजय माकन पर कार्रवाई करे, जो बार-बार ‘आप’ के खिलाफ बयान दे रहे हैं। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने भी कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने अजय माकन पर आरोप लगाया कि वह बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को “एंटी नेशनल” कहने तक की हद पार कर दी। सीएम के इस बयान से सियासी पारा हाई हो गया है।
संजय सिंह ने यह भी कहा कि “हमने संसद में हर मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन किया। बताया गया है कि, हरियाणा में गठबंधन की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस की ओर से हमारी पार्टी के खिलाफ अपशब्द नहीं बोले गए। इसके बावजूद कांग्रेस, बीजेपी के साथ मिलकर ‘आप’ को हराने की कोशिश कर रही है।” जानकारी के अनुसार, संजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस ने 24 घंटे में अजय माकन और यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो हम इंडिया ब्लॉक के अन्य दलों से अपील करेंगे कि कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करें।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.