होम / दिल्ली / Delhi Politics: बीजेपी छोड़ फिर AAP में लौटीं पार्षद सरिता फोगाट, मनीष सिसोदिया ने कराई घर वापसी

Delhi Politics: बीजेपी छोड़ फिर AAP में लौटीं पार्षद सरिता फोगाट, मनीष सिसोदिया ने कराई घर वापसी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 14, 2024, 8:26 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Politics: बीजेपी छोड़ फिर AAP में लौटीं पार्षद सरिता फोगाट, मनीष सिसोदिया ने कराई घर वापसी

Delhi Politics: पार्षद सरिता फोगाट ने फिर थामा AAP का दामन

India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Politics: मालवीय नगर से पार्षद सरिता फोगाट आम आदमी पार्टी में वापस आ गई हैं। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। मनीष ने ‘एक्स’ का दावा करते हुए लिखा, “मालवीय नगर से पार्षद बहन सरिता फोगाट भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी परिवार में वापस आ गई हैं। वह आप की स्थापना के समय से ही पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं और आज उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के संकल्प के साथ काम करना शुरू कर दिया है।”

इमरान खान की पार्टी के इस ऐलान से कांपा शहबाज शरीफ, ले लिया ऐसा फैसला कि शादियां भी नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी

मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

मनीष सिसोदिया ने सरिता फोगाट से मुलाकात की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दें कि पिछले महीने एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से एक दिन पहले आप के तीन पार्षद पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे आप पार्षदों की संख्या घटकर 124 रह गई थी। दिलशाद कॉलोनी से आप पार्षद प्रीति, मालवीय नगर से सरिता फोगाट और मदनपुर खादर ईस्ट से प्रवीण कुमार भाजपा में शामिल हो गए थे।

उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस से कहा था कि जनता से किए गए वादे पूरे न होने और बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण इन नेताओं ने आप छोड़ी है। लेकिन इस घटना के 20 दिन के भीतर ही सरिता फोगाट ने भाजपा छोड़ दी।

पार्षद रामचंद्र ने भी वापस ज्वाइन किया था आप

वहीं, अगस्त में एक और पार्षद आप में वापस आ गए थे। वार्ड नंबर 28 से पार्षद रामचंद्र चार दिन बाद ही घर लौट आए थे। रामचंद्र ने बताया था कि जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने आप के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर घर वापसी की इच्छा जताई।

Bahraich communal tension: बहराइच हिंसा पर बृजभूषण शरण सिंह की आई प्रतिक्रिया, बोले- ‘हाथ जोड़कर विनती करता हूं…’

Tags:

Breaking India NewsIndia newsIndia News Delhilatest india newsManish Sisodia Newstoday india newsदिल्ली न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT