India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का  स्तर तेजी से नीचे गीर रहा है। हालत ये है कि इंसानों के साथ पशु-पक्षियों तक परेशान हैं। इसका असर दिल्ली चिड़ियाघर में भी देखने को मिला है।

हालांकि दिल्ली चिड़ियाघर में पेड़-पौधों के इलाज से होने वाले प्रदूषण का असर सामान्य से कम है, लेकिन प्रदूषण का खतरा अब चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरों और पक्षियों पर भी दिखने लगा है।

चिड़ियाघर में प्रदूषण का असर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण (AQI) में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इससे जू के अंदर रहने वाले पक्षियों पर प्रदूषण का असर कम हो और कोई बीमारी न हो। फिलहाल, दिल्ली के नेशनल बॉटनिकल गार्डन में कर्मचारियों के लिए पानी छिड़काव करने का ऑर्डर दिया गया है।

इसके अलावा प्रदूषण को कम करने के लिए NDMC सिविक सेंटर के आसपास पानी का छिड़काव किया जा रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।

इलाके का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI