India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त सांस लेना दूभर हो गया है। यहां हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों को घर से निकलते ही बीमार बना रही है। चारों तरफ पूरी दिल्ली धुए की चादर में ढ़क गई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल वायु प्रदूषण से कोई निजात नहीं मिलने वाली है। अगले तीन दिनों तक शहर का प्रदूषण स्तर इसी तरह खतरनाक रहेगा।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और ऐसे में प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। पर्यावरण विशषज्ञों के अनुसार प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में सुबह के समय आसमान में धुंध और स्मॉग की चादर है। जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम है। साथ ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकार की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। हवाओं की धीमी रफ्तार सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज), Indore Airport News: इंदौर शहर के साथ जल्द ही एक नई…
India News (इंडिया न्यूज़),Mayawati on BR Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल स्थित लौकही…
India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शनिवार रात…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…