India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त सांस लेना दूभर हो गया है। यहां हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों को घर से निकलते ही बीमार बना रही है। चारों तरफ पूरी दिल्ली धुए की चादर में ढ़क गई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल वायु प्रदूषण से कोई निजात नहीं मिलने वाली है। अगले तीन दिनों तक शहर का प्रदूषण स्तर इसी तरह खतरनाक रहेगा।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है और ऐसे में प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। पर्यावरण विशषज्ञों के अनुसार प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में सुबह के समय आसमान में धुंध और स्मॉग की चादर है। जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी भी काफी कम है। साथ ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
कितना AQI रहता है गंभीर
- 0 से 50 के बीच AQI- अच्छा
- 51 से 100 के बीच AQI- संतोषजनक
- 101 से 200 के बीच AQI- मध्यम
- 201 से 300 के बीच AQI- खराब
- 301 से 400 के बीच AQI- बहुत खराब
- 401 से 500 के बीच AQI- गंभीर
इलाके का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI
- अलीपुर 464
- आया नगर 464
- द्वारका सेक्टर-8 486
- जहांगीरपुरी 463
- IGI एयरपोर्ट 480
- लोधी रोड 430
प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए सरकार की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। हवाओं की धीमी रफ्तार सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-
- Germany Hamburg Airport: जर्मनी में एयरपोर्ट पर अंधाधुंध फायरिंग, अफरातफरी के बीच सभी उड़ानें रद्द
- Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर, इतने दिनों तक जारी रहेगा प्रदूषण का कहर