होम / Delhi Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कर रही दिल्ली सरकार? मंत्री गोपाल राय ने बता दिया

Delhi Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कर रही दिल्ली सरकार? मंत्री गोपाल राय ने बता दिया

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 27, 2024, 9:20 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कर रही दिल्ली सरकार? मंत्री गोपाल राय ने बता दिया

India News Delhi(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। इस बढ़ते प्रदूषण को लेकर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को लेकर सरकार काफी सक्रिय है और प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गोपाल राय ने कहा कि आने वाले 15 दिन प्रदूषण के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण हैं।

गोपाल राय ने कहा, “तीन कारकों के संयोजन के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसमें पराली, पटाखे और वाहनों से निकलने वाला धुआं शामिल हैं। त्योहारों के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा है।दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित रियल टाइम सोर्स सुपर साइट को आईआईटी कानपुर के सहयोग से स्थापित किया गया, जिसके माध्यम से हॉट स्पॉट क्षेत्रों में अलग-अलग सोर्स सामने आए हैं।”

UP News: दिवाली से पहले छात्रों को तोहफा, CM योगी ने किया संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ

‘पंजाब में पराली जलाने के मामले घटे’

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, वर्तमान में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है, क्योंकि 2022 में जब पंजाब में हमारी सरकार बनी थी, तब पराली जलाने के 5000 से अधिक मामले थे, लेकिन इस साल अभी तक पराली जलाने के केवल 1500 मामले ही सामने आए हैं, लेकिन हमने पंजाब सरकार से इसे और कम करने की अपील भी की है।

‘ड्रोन के जरिए हो रही निगरानी’

इसके अलावा गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ जमीन से ही नहीं बल्कि आसमान से भी नजर रखने की तैयारी कर रही है। हम ड्रोन के जरिए भी प्रदूषण पर नजर रखने की कोशिश कर रहे हैं, रिपोर्ट मिलने के बाद हम आगे ठोस कदम उठाएंगे।

कृत्रिम बारिश पर क्या बोले?

वहीं, कृत्रिम बारिश को लेकर गोपाल राय ने कहा, “हमने कल केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ बैठक में अपनी बात रखी है, जिस पर हमने कहा है कि हम खर्च वहन करेंगे लेकिन केंद्र सरकार अनुमति दिलाने में मदद करे ताकि हम प्रदूषण से निपटने में सफल हो सकें। उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस पर सकारात्मक जवाब देगी।”

दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश ने इस मुल्क को किया तबाह, लगा लाशों का ढेर…मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT