होम / दिल्ली / Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल भी निशाने पर! ऑनलाइन क्लास हुई शुरू, सुरक्षा पर प्रशासन अलर्ट

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल भी निशाने पर! ऑनलाइन क्लास हुई शुरू, सुरक्षा पर प्रशासन अलर्ट

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 13, 2024, 11:21 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल भी निशाने पर! ऑनलाइन क्लास हुई शुरू, सुरक्षा पर प्रशासन अलर्ट

Delhi School Bomb Threat

India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। इस धमकी से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। बता दें, धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत आवश्यक कदम उठाए और सभी बच्चों को सुरक्षित घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की।

‘चुनाव जीतने के लिए भाजपा की चाल…’, अखिलेश यादव का वन नेशन वन इलेक्शन पर बड़ा बयान

ऑनलाइन क्लास की हुई व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पहले ही सभी अभिभावकों को इस घटना की जानकारी दे दी थी। इसके अलावा, बच्चों की पढ़ाई में रुकावट न हो, इसके लिए स्कूल ने ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की है। एक हफ्ते में ये दूसरी बार धमकी दी गई है स्कूलों को बम से उड़ा देने की। खबर मिलने के तुरंत बाद ही बच्चों और स्कूल प्रशासन की सुरक्षा पर कड़े इंतजाम करवाए गए हैं। इसके साथ ही, बच्चों के अभिभावकों को भी तुरंत सूचित किया गया ताकि सभी बच्चे सुरक्षित अपने घर लौट सकें।

पुलिस और फायर विभाग ने शुरू की कार्रवाई

बता दें, मौके पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने स्कूल परिसर का वाक थ्रू किया और पूरे इलाके को जांचा। इस गहन जांच के दौरान स्कूल परिसर को खाली कराया गया और सुरक्षा सुनिश्चित की गई। देखा जाए तो, इस तरह की घटनाएं बच्चों और अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं, जिससे स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है। फिलहाल, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Delhi Road Accidents: दिल्ली में ट्रकों की लापरवाही से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं! चालानों में भारी इजाफा

Tags:

delhi school bomb threat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT