होम / दिल्ली / दिल्ली-NCR में सुबह-शाम धुंध और कोहरे का डबल असर, प्रदूषण और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

दिल्ली-NCR में सुबह-शाम धुंध और कोहरे का डबल असर, प्रदूषण और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : November 15, 2024, 9:15 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली-NCR में सुबह-शाम धुंध और कोहरे का डबल असर, प्रदूषण और ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें

Delhi Weather News

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर बढ़ने के साथ ही धुंध और कोहरे का प्रभाव भी देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी कि दिल्ली में कोहरे की चादर और अधिक गहराने वाली है। आने वाले दिनों में, विशेष रूप से 18 नवंबर से तापमान में और गिरावट का अनुमान है, जिससे सुबह-शाम ठंड का अहसास बढ़ जाएगा। गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

शाम के वक्त छाया रहेगा हल्का कोहरा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 17 नवंबर के बीच आसमान साफ रहेगा। हालांकि सुबह के समय हल्के से मध्यम घना कोहरा बने रहने की संभावना है। शाम के वक्त भी हल्का कोहरा छाया रहेगा। धीमी हवाओं के कारण कोहरे के साथ स्मॉग का भी खतरा है, जिससे वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। 18 नवंबर से तापमान में गिरावट और आसमान साफ रहने का अनुमान है, जो 20 नवंबर तक जारी रह सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने दुश्मन से मिलाया हाथ, चली ऐसी चल… सुन कर दंग रह गए अमेरिका वाले, अब होगा बड़ा खेल!

 दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक बना हुआ है। अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने गुरुवार शाम से ग्रैप-3 के नियम लागू कर दिए हैं। साथ ही, दिल्ली में 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर इसका असर कम हो।

यूपी वालों सावधान! रजाई-कंबल निकालने की कर लो तैयारी; अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी

Tags:

delhi dense fogDelhi smogDelhi WeatherDelhi Weather Newsdense fogIndia newsindia news hindimausam ki khabar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT