होम / दिल्ली / Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का डबल अटैक! कंपकपाने वाली ठंड और प्रदूषण का कहर

Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का डबल अटैक! कंपकपाने वाली ठंड और प्रदूषण का कहर

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 15, 2024, 9:19 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का डबल अटैक! कंपकपाने वाली ठंड और प्रदूषण का कहर

Delhi Weather News

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली का मौसम इन दिनों तेजी से करवट ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में भी ठंड का असर बढ़ गया है। ऐसे में, सुबह और रात के समय लोग भीषण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, और शीतलहर का कहर भी देखने को मिल सकता है।

Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने लिया एक्शन, पत्नी निकिता, मां और भाई तीनों हुए गिरफ्तार

तेजी से गिर रहा तापमान

बता दें, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, रविवार को भी आंशिक तौर पर कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाओं ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। बढ़ती सर्दियों को देखते हुए IMD का अनुमान है कि 16 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।

प्रदूषण ने भी किया हाल बेहाल

दूसरी तरफ, ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में, रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के पार पहुंच गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार एडमंड हिलेरी मार्ग और सिद्धार्थ एन्कलेव पर AQI 350, चिराग दिल्ली में 352, और पंजाबी बाग में 354 दर्ज किया गया। मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी और जंगपुरा जैसे इलाकों में भी AQI 350 के करीब रहा। देखा जाए तो, मौसम और प्रदूषण के इस डबल अटैक से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ठंड और प्रदूषण दोनों से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।

Baba Mahakal: महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के भस्मारती का दिव्य आयोजन, दृश्य देख श्रद्धालु हुए आश्चर्यचकित

Tags:

Delhi Weather Report

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT