होम / दिल्ली / Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का बढ़ा कहर! पारा गिरा, IMD ने जारी की चेतावनी

Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का बढ़ा कहर! पारा गिरा, IMD ने जारी की चेतावनी

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 13, 2024, 10:22 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Weather Report: दिल्ली में सर्दियों का बढ़ा कहर! पारा गिरा, IMD ने जारी की चेतावनी

Delhi Weather Report

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड ने समय से पहले दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के कारण राजधानी में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार के लिए चेतावनी जारी की है और लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के स्कूलों को मिल रही धमकियों पर अरविंद केजरीवाल ने जताई गहरी चिंता

न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज

बता दें, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे ठंडा दिन था। IMD के अनुसार, यह सामान्य से 0.4 डिग्री कम है। बुधवार को भी तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस था। पिछली बार से अधिक ठंड गिरेगी इस बार, मौसम विभाग ने ये चेतावनी भी जारी की है। वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली के आयानगर और पूसा क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

धुंध और कोहरे का बढ़ रहा कहर

इसके अलावा, शुक्रवार को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी में कमी आ सकती है। बताया गया है कि, दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम और रात में फिर से धुंध और कोहरा लौट सकता है। ऐसे में, लोगों को सेहत पर खास ध्यान रखने की सलाह भी दी गई है। खासकर, बुजुर्ग और बच्चों को अलर्ट किआ गया है। IMD ने 15 दिसंबर तक राजधानी के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।

वायु गुणवत्ता भी पहुंच रही गंभीर श्रेणी में

इसके साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। बता दें, गुरुवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 288 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। 38 निगरानी केंद्रों में से करीब 20 में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। दूसरी तरफ, IMD ने सलाह दी है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और बाहर निकलने से बचें। सर्दियों और वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सतर्क रहने की काफी आवश्यकता है।

Delhi School Bomb Threat: एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी! 6 स्कूलों को बनाया निशाना

Tags:

Delhi Weather Report

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT