संबंधित खबरें
चीन में फैला HMPV वायरस! अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के कड़े आदेश, Advisory जारी
कांग्रेस के इस नेता पर भड़के बिधूड़ी, बोले- चप्पल चाटने वाले रफूगर… क्या लालू फूफा हैं
मां ने लगाई दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार, एक्शन मोड़ पर आया पूरा सिस्टम, जान पर खेल बचा ली बेटी की जान
Ramesh Bidhuri Statement: सौरभ भारद्वाज ने घेरा रमेश बिधूड़ी को, कहा- 'तब पता चलेगा कौन किसका बाप…'
घने कोहरे ने रोकी रफ्तार, दिल्ली में 51 ट्रेनें हुई लेट, कई फ्लाइट्स की टाइमिंग में भी आया बदलाव
'शीशमहल को पर्यटन स्थल घोषित करे दिल्ली सरकार, , BJP नेता प्रवेश वर्मा ने CM आतिशी को लिखा लेटर
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: प्रदेशभर में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। सर्दी से बचने के लिए सभी ने रजाई-कंबल निकाल लिए है। वहीं दिल्ली में एक ओर जहां कड़ाके की सर्दी लोगों को सता रही है तो वही दूसरी ओर दिल्ली वासियों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ रहा है। यहां का AQI लेवल भी खराब श्रेणी में पहुंच गया है। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता पूरी तरह खराब हो चुकी है लेकिन, उसके बाद भी यहां के लोगों को ऐसे ही हवा में जीना पड़ रहा है। फिलहाल आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल चलिए जानते है?
दिल्ली में दिसंबर की शुरुआत सामान्य से अधिक गर्मी के साथ हो रही है, और यह अक्टूबर-नवंबर के गर्म मौसम के ट्रेंड को ही जारी रखे हुए है। इस दौरान तापमान में सामान्य से अधिक वृद्धि देखी गई, जबकि बारिश और ठंड के संकेत कम रहे। शनिवार का तापमान अधिकतम: 26.8°C (सामान्य से 1°C अधिक) रहा। न्यूनतम: 9.8°C (सामान्य से 1°C कम) रहा।रविवार का पूर्वानुमान है अधिकतम: 27°C न्यूनतम: 11°C हवा में नमी 32% से 100% तक रहेगा।
6 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे गिरने की संभावना। अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 9°C तक रहेगा। नवंबर 2024 में औसत अधिकतम तापमान 29.7°C दर्ज किया गया, जो 2011 के बाद का सबसे गर्म नवंबर है। इससे पहले 2016 में औसत अधिकतम तापमान 29.6°C था।
शुष्क मौसम और तापमान में वृद्धि के कारण ठंड का एहसास कम हो रहा है। स्मॉग और कोहरे की स्थिति बढ़ती वायु प्रदूषण की समस्या को और गंभीर बना सकती है। दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद धीरे-धीरे ठंड बढ़ने की संभावना है। यह असामान्य गर्मी पर्यावरणीय और जलवायु परिवर्तन का संकेत देती है, जो आगे चलकर मौसम के पारंपरिक स्वरूपों को प्रभावित कर सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.