होम / दिल्ली / Delhi Weather: तापमान गिरा 5 डिग्री से भी नीचे! प्रदूषण और ठिठुरन का कहर बरकरार, GRAP 4 हुआ लागू

Delhi Weather: तापमान गिरा 5 डिग्री से भी नीचे! प्रदूषण और ठिठुरन का कहर बरकरार, GRAP 4 हुआ लागू

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 18, 2024, 9:25 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Weather: तापमान गिरा 5 डिग्री से भी नीचे! प्रदूषण और ठिठुरन का कहर बरकरार, GRAP 4 हुआ लागू

The havoc of pollution and cold continues, GRAP 4 implemented

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट में है। प्रदूषण के साथ-साथ सर्दियां में कहर बरसाने में पीछे नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार जहरीली हवा और गिरते तापमान के कारण लोगों का जीवन कठिन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, नरेला में AQI 784, भलस्वा लैंडफिल में 739, पंजाबी बाग में 646, अलीपुर में 633, और द्वारका में 632 दर्ज किया गया। यह सभी “गंभीर” श्रेणी में आते हैं और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं।

Bihar Weather Update: मौसम ने ली ऐसी करवट, अब रात में बढ़ेगी ठंड, जानें अपडेट

GRAP 4 हुआ लागू

बता दें कि, दिल्ली सरकार ने स्थिति को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है जिसके तहत कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। ऐसे में, मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। बदलते मौसम का असर सेहत पर पड़ने की संभावना बढ़ गई है। इसके साथ ही, प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर के कारण सांस की बीमारियों और दिल के मरीजों के लिए खतरा बढ़ गया है।

IMD की चेतावनी जारी

बताया गया है कि, मौसम विभाग ने 18 से 20 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में, गुरुवार से तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। लोगों को सतर्क रहने और प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है और साथ ही मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है। सरकार को भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

MP Weather Update: सर्दी का बढ़ता सितम, 58 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड, जाने कैसा रहेगा हाल…

Tags:

Delhi Weather

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT