होम / दिल्ली / Delhi : कौन हैं तरुण यादव? नजफगढ़ से मिल सकता है टिकट

Delhi : कौन हैं तरुण यादव? नजफगढ़ से मिल सकता है टिकट

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 12, 2024, 6:20 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi : कौन हैं तरुण यादव? नजफगढ़ से मिल सकता है टिकट
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Chunav 2025: AAP  में बुधवार को दिल्ली देहात के समाजसेवी तरुण यादव अपनी पार्षद पत्नी के साथ AAP  में शामिल हो गए। आपको बता दें कि AAPके वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस चुनाव में बहुत से लोगों ने  AAP में शामिल होकर चुनावी अभियान को मजबूती देने और केजरीवाल का साथ निभाने का संकल्प लिया है साथ ही तरुण यादव के आने से पार्टी को  मजबूती मिलेगी।  जानकारी के लिए बत दें कि तरुण यादव को नजफगढ़ सीट से टिकट मिल सकता है। AAP  छोड़ कर BJP  में गए दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलाेत इसी सीट से विधायक रहे थे।

2 बार से निर्दलीय पार्षद हैं

AAP के वरिष्ठ नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने बताया है कि आज हमारे साथ दिल्ली देहात के बहुत ही मजबूत चेहरे तरुण यादव और उनकी पत्नी मीना यादव जुड़ रही हैं।तरुण यादव नजफगढ़ क्षेत्र से पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय । वह हर किसी की सहायता करते हैं। उनकी पत्नी मीना यादव पिछले 2 बार से निर्दलीय पार्षद हैं।

 चुनावी जंग में उतारा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उल्लेखनीय है किAAP  ने सोमवार यानी 9 दिसंबर को 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का चुनाव क्षेत्र बदल दिया। सिसोदिया अभी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें जंगपुरा सीट से चुनावी जंग में उतारा।

Tags:

Delhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT