India News (इंडिया न्यूज), Dense fog and cold: देशभर में ठंड ने सबको कंपा रखा है। कई राज्यों में कोहरे ने कोहराम मचा रखा है। शीतलहर के साथ कोहरे के कारण लोग ठंड से परेशान हो रहे हैं। पहाड़ों में तापमान में भारी गिरावट होने के बाद मैदानी इलाकों में कंपन महसूस हो रही है। ऐसे में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे का सितम जारी है। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है। जिसका सीधा असर रेल सेवा, हवाई सेवा और सड़कों पर चलने वाले गाड़ियों पर पड़ रहा है। वीजीबलीटी कम होने के कारण ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 80 विमान देरी से उड़ान भरेंगे। जबकि कई ट्रेनों का परिचालन देरी से करने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 8.30 बजे तक मौसम की स्थिति के कारण लगभग 80 उड़ानों में देरी की खबर है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ ट्रेन विलंब से चल रही हैं। वीडियो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से है।
मौसम को देखते हुए IMD के अनुसार , गुरुवार को यूपी, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बेहद घना कोहरा छाया रहा। वहीं, IMD ने बताया कि पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, हरियाणा, पालम, दिल्ली, बरेली, लखनऊ, वाराणसी और ग्वालियर में विजिबिलिटी मात्र 30 मीटर से भी कम रहेगी।
कई इलाके भारी धुंध की चपेट में आ गए, कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण गुरुवार को कई सड़क हादसे भी हुए है। घने कोहरे के चलते गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली करीब 60 फ्लाइट्स को डायवर्ट की गई, इसके साथ ही 134 फ्लाइट्स और 22 ट्रेनें लेट हुईं.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में दृश्यता 40 मीटर से भी कम रही। अधिकारियों ने अगले दो दिनों तक सुबह में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो दृश्यता 50 मीटर तक भी हो सकती है। घने कोहरे के कारण यूपी में अलग-अलग जगहों पर कई सड़क हादसे हुए।
यूपी में इन सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। इसी बीच लखीमपुर खीरी में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई।
आईएमडी की मानें तो दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में दिसंबर के अंत तक देर शाम और सुबह के दौरान घने कोहरा छाए रहेगा। इसके लिए मौसम विभाग न चेतावनी भी जारी की है। विभाग ने ड्राइवरों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने को कहा है। साथ ही यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा गया है। आईएमडी के अनुसार ‘गाड़ी चलाते समय या परिवहन के किसी भी साधन का उपयोग करते समय सावधानी बरतें।”
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…