इंडिया. न्यूज:
Diwali 2021 इस धनतेरस एक अनूठी चीज देखने को मिल सकती है और वह है बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में सोने की मांग। एक रिपोर्ट के अनुसार, सोने की मांग चांदी की तुलना में तीन गुना अधिक है। वहीं, चांदी की मांग में तिमाही आधार पर 30 फीसदी की वृद्धि हुयी है। इस दौरान सोने और हीरे की मांग में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार टियर-2 शहरों में सोने, चांदी और हीरे की मांग बड़े शहरों की तुलना में अधिक है। सोने की बात करें तो टियर-2 शहरों में मांग में 24 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, जबकि बड़े शहरों में 22 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चांदी के मामलों में टियर-2 शहरों में 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है जबकि बड़े शहरों में यह 20 फीसदी ही बढ़ी है। वहीं, हीरे की मांग बड़े शहरों में 14 फीसदी बढ़ी जबकि टियर-2 शहरों में इसकी मांग 38 फीसदी से अधिक बढ़ी है।
Diwali 2021 कई बड़े शहरों में सोने की मांग अधिक
सोने की बात करें तो बड़े शहरों में मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद टॉप 3 शहर रहें जहां इस धातु के बारे में सबसे अधिक सर्च किया गया है। इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद में सबसे ज्यादा है। चांदी की बात करें तो दिल्ली हैदराबाद और बेंगलुरु शीर्ष तीन शहर हैं, जहां सबसे अधिक मांग रही। इसके बाद मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और पुणे में इसकी मांग सबसे ज्यादा रही।
Diwali 2021 कई शहारों में हीरे की मांग अधिक
हीरे की बात करें तो पहले स्तर के शहरों में मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में सबसे ज्यादा मांग रही। इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे में भी अधिक मांग दर्ज की गई। छोटे शहरों में हीरों के पारम्परिक हब सूरत में सबसे अधिक मांग दर्ज की गई। इसके बाद लखनऊ और भोपाल में मांग अधिक रही। जयपुर, कोयम्बटूर, चंडीगढ़, वाराणसी, वड़ोदरा, इंदौर और कानपुर शीर्ष दस शहर रहे, जहां सबसे ज्यादा मांग दर्ज की गई।
भारतीय आभूषण बाजार में पुनरुद्धार के बीच सरार्फा कारोबारी इस साल धनतेरस पर जोरदार बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। इस समय में सोने की कीमतों में नरमी है। ऐसे में आभूषण बाजार में रौनक रहने की उम्मीद है।
India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…
Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बाद भी अमेरिकी शहर में शुक्रवार (10 जनवरी 2025)…
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 अपनी ऐतिहासिक शुरुआत के साथ कला और खेल को एक नई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025:महाकुम्भ आध्यात्मिक आयोजनों, नदियों के संगम का प्रतीक ही नहीं बल्कि…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर शनिवार…