संबंधित खबरें
'BJP के इशारे पर पुलिस…', चुनाव आयोग के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, संजय सिंह ने उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP चीफ ने अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप
'योगी जी बताएं कि…', यूपी सीएम के हमले पर केजरीवाल का बड़ा पटलवार ; इस मुद्दे पर लपेटा
'क्या केजरीवाल यमुना में स्नान करेंगे?', दिल्ली के 'रण' में उतरे CM योगी ने AAP पर बोला हमला
नहीं करेंगे मुस्तफाबाद में आज राहुल गांधी रैली! खराब स्वस्थ के कारण कार्यक्रम हुआ रद्द
चुनाव प्रचार के बीच BJP पर भड़की CM आतिशी, '24 घंटे फ्री बिजली या…'
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Double Murder In Delhi : दिल्ली की गीता कालोनी में शनिवार दोपहर एक युवक ने अपनी पत्नी व बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका 35 वर्षीय कंचन व उसके बेटे 15 वर्षीय ध्रुव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने देर शाम आरोपी 40 वर्षीय सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार मृतका कंचन आरोड़ा व उनका बेटा ध्रुव परिवार के साथ गीता कालोनी इलाके में रहते थे। परिवार में कंचना का पति सचिन, ससुर, ओमप्रकाश, सास लक्ष्मी समेत अन्य सदस्य हैं। कंचना गृहणी थी, जबकि ध्रुव एक स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। सचिन का तीन मंजिला मकान है। भूतल पर उसके माता-पिता रहते हैं। जबकि दूसरी मंजिल पर वह पत्नी व बेटे के साथ रहता था। Double Murder In Delhi
सचिन घर के पास ही ग्रोसरी की दुकान चलाता है। पिता ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे सचिन दुकान से घर आया। इस दौरान घर में भूतल पर मौजूद परिजनों ने उससे चाय के लिए पूछा तो उसने कहा कि अभी वह ऊपर अपने कमरे में जा रहा है। वहां से अभी आकर पिएगा।
करीब 10 मिनट बाद वह नीचे आया और अपने पिता से बोला कि दोनों (पत्नी व बेटे) को खत्म कर दिया। वह तुरंत भागते हुए ऊपर उसके कमरे में पहुंचे, जहां कंचन बिस्तर पर और ध्रुव फर्श पर बेसुध पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी सचिन पहले अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन लाकडाउन में उसकी नौकरी चली गई। इसके चलते वह आर्थिक तंगी में रहने लगा। घरेलू जरूरतें पूरी नहीं होने पर पत्नी से झगड़े होने लगे। करीब दो महीना पहले पिता ओम प्रकाश ने अपनी ग्रोसरी की दुकान उसे चलाने के लिए दे दी थी। लेकिन इसके बाद भी उसकी आर्थिक तंगी दूर नहीं हुई और पत्नी से झगड़े होते रहे।
वह अवसाद में रहने लगा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार झगड़े हो रहे थे। शनिवार दोपहर फिर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में पत्नी व बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। Double Murder In Delhi
आरोपी ने हत्या करने के बाद व्हाट्सएप के फैमिली ग्रुप में इसकी जानकारी दे दी। उसने एक मैसेज में लिखा कि परिवार के सभी लोग खुश रहे और आनंद ले, गुड बाय। साथ ही दूसरे मैसेज में लिखा कि यह सब मैंने अपनी मर्जी से किया है और दिमाग खराब हो गया है सबका। Double Murder In Delhi
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.