संबंधित खबरें
दिल्ली चुनाव से पहले सियासत तेज, LG विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा-खुशी की बात है कि …
दलित वोटरों को साध सत्ता पाने की उम्मीद, दिल्ली की 30 सीटों के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति
दिल्ली में नए साल पर नशे का जाल, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
'इनके पास न कोई सीएम चेहरा, न कोई एजेंडा…', AAP के खिलाफ BJP के आरोप पत्र पर केजरीवाल ने दिया जवाब
Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतार सकती है BJP, चर्चा में ये नाम आगे
किसान नेता ने मांगा आम जनता से समर्थन, प्रधानमंत्री को दिया अल्टीमेटम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Drunk Death Rate : उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में नशे में धुत कार सवार दंपती ने सड़क पर परिवार के साथ खड़ी मां-बेटी को कुचल दिया। टक्कर मारने के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी। एक महिला कार में फंस गई, जिसे आरोपी करीब 100 मीटर दूर घसीटकर ले गया। इससे काली सड़क खून से लाल हो गई। शोर मचाने पर किसी तरह आरोपी ने कार रोकी। हादसे के बाद घायल उर्मिला (45) और इसकी बेटी पायल (23) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पायल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उर्मिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस का रवैया देखकर मौके पर भीड़ नाराज हो गई। आरोपी दंपती को थाने लाया गया। पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए हादसे में गैर इरादतन हत्या (304) की धारा जोड़ी है। आरोपी जगतपुर निवासी जितेंद्र (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी कार को कब्जे में ले लिया गया है। मेडिकल में जितेंद्र के शराब पीने की पुष्टि हुई है।
पुलिस के मुताबिक पायल (23)अपने परिवार के साथ दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहती थी। डेढ़ साल पूर्व इसकी शादी रोहित चौटाला नामक युवक से हुई थी। रोहित प्राइवेट नौकरी करता है। पायल की चचेरी बहन की शादी थी। परिवार गली नंबर-3, काली घाट, वजीराबाद में रहता है। पायल भी अपने पूरे परिवार के साथ आई हुई थी। सुबह करीब 11 बजे पायल पति व परिवार के बाकी सदस्यों के साथ घर जाने के लिए निकली। वह अपनी मां उर्मिला (45) व परिवार के बाकी सदस्यों के साथ गली के बाहर आकर खड़ी हो गई। पायल का पति रोहित नजदीक से आॅटो लेने चला गया। इस दौरान पुश्ते की ओर से आई स्विफ्ट डिजायर कार ने पायल व उसकी मां उर्मिला को रौंद डाला।
टक्कर लगने के बाद उर्मिला तो एक ओर गिर गई, लेकिन पायल आरोपी की कार में फंस गई। आरोपी करीब 100 मीटर दूर तक पायल को घसीटता हुआ ले गया। लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी ने किसी तरह गाड़ी रोकी। परिजन दौड़कर वहां पहुंचे तो पायल खून से लथपथ अचेत हो चुकी थी, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच आरोपी को पकड़ लिया।
पायल की बहन आंचल ने रोते हुए बताया कि उनकी चचेरी बहन की शादी थी। दीदी परिवार के साथ यहां आई थी। उसके जीजा ने शादी के बाद घर जाने के लिए कहा था। परिवार पायल को छोड़ने गली के बाहर आया हुआ था। इस दौरान अचानक बीच सड़क से चलती हुई गाड़ी ने उसकी मां व बहन को उड़ा दिया। आंचल ने बताया कि यदि आरोपी गाड़ी रोक लेता तो शायद उसकी दीदी की जान बच सकती थी।
Connect With Us : Twitter Facebookhttps://indianews.in/national/blast-at-firecrackers-factory-in-una/
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.