DTC Bus Catches Fire
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
DTC Bus Catches Fire देश की राजधानी दिल्ली में अचानक डीटीसी की चलती बस में आग लग गई। घटना महिपालपुर इलाके में कल हुई। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में इसने पूरी बस को चपेट में ले लिया। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल के पास एक कूलर और चाय की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। चाय की दुकान में एलपीजी सिलेंडर था वह भी फट गया। कूलर की दुकान को भी काफी नुकसान हुआ है। हालांकि हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
जब घटना हुई, बस में कोई सवारी नहीं थी
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज सी के अनुसार जब घटना हुई, उस समय बस में कोई सवारी नहीं थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गाजीपुर डिपो की बस में दोपहर करीब दो बजकर बीस मिनट पर आग लगी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ देर में आग पर काबू पाया।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण यह
दमकल विभाग के अनुसार, प्राथमिक जांच में इंजन गर्म हो जाना या शार्टसर्किट हादसे की वजह मानी जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस व दुकानों में भी आग लग गई जिससे काफी देर तक इलाके में धुआं उठता रहा। सीएनजी सिलेंडर में धमाका भी आग का कारण बताया जा रहा है।
Also Read : Crime In Delhi : दिल्ली पुलिस ने चीन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के 8 सदस्य पकड़े, 26 पासपोर्ट जब्त
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube