होम / DUSU Election 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव आज, मैदान में उतरे 22 प्रत्याशी, जानें कब होगा परिणाम घोषित

DUSU Election 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव आज, मैदान में उतरे 22 प्रत्याशी, जानें कब होगा परिणाम घोषित

Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 27, 2024, 9:49 am IST

DUSU Election 2024

India News (इंडिया न्यूज़),DUSU Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव आज, 27 सितंबर को संपन्न हो गए। इस चुनाव में 22 प्रत्याशी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह-सचिव पदों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान दो चरणों में हुआ—पहले चरण में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे चरण में शाम 3 बजे से 7.30 बजे तक। परिणाम 28 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम तक सभी नतीजे सामने आ जाएंगे।

कड़ी सुरक्षा और विशेष इंतजाम

चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रथम वर्ष के छात्रों को फीस की रसीद और आईडी कार्ड दिखाने पर मतदान करने की अनुमति मिली, जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों ने केवल आईडी कार्ड से मतदान किया। कॉलेज परिसर और आसपास सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही ताकि चुनाव शांति से संपन्न हो सके।

DUSU Election 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव आज, मैदान में उतरे 22 प्रत्याशी, जानें कब होगा परिणाम घोषित

मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच

इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के बीच देखने को मिला। दोनों संगठनों ने छात्रों को लुभाने के लिए आक्रामक प्रचार अभियान चलाया। एबीवीपी ने छात्रावास, मेट्रो पास, कैंपस सुरक्षा और सैनेटरी वेंडिंग मशीनों जैसी सुविधाओं के लिए वादे किए, जबकि एनएसयूआई ने छात्र अधिकारों और भेदभाव विरोधी एजेंडे को प्राथमिकता दी।

कल आएंगे चुनाव परिणाम

कल 28 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Delhi Rain Forecast: दिल्ली-NCR में आज छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की उम्मीद

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT