India News (इंडिया न्यूज़), Yamuna Water Level, दिल्ली: यमुना नदी के बढ़ता जलस्तर की वजर से दिल्ली सरकार ने सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी (Yamuna Water Level) मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड से अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर समाप्त होकर सिंघू सीमा पर समाप्त होंगी। हालांकि यह प्रतिबंध जरुरत के सामान जैसा खाने-पीने की चीजों, दवाइयों और पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर लागू नहीं होंगे।

  • जरुरत के सामानों पर लागू नहीं होंगी
  • दिल्ली के कई इलाकों में पानी
  • ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े

गुरुवार सुबह यमुना का जलस्तर 208.48 मीटर पर पहुंच गया है। राजधानी में यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी हो सकती है। यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण दिल्ली में स्थिति पर डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की बैठक एलजी सचिवालय में हुई।

स्कूल बंद करने का आदेश

दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय का सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिया गया है कि जिन भी निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा है। वहां पर बिना आदेश का इंतजार किए सरकारी और प्राइवेट स्कूल तुरंत बंद किए जाएं।

यह भी पढ़े-