ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / 'नाकामियां छिपाने के लिए झूठे आरोप…', आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का पलटवार; बोला तीखा हमला

'नाकामियां छिपाने के लिए झूठे आरोप…', आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का पलटवार; बोला तीखा हमला

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 22, 2025, 7:46 pm IST
ADVERTISEMENT
'नाकामियां छिपाने के लिए झूठे आरोप…', आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का पलटवार; बोला तीखा हमला

India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन नेताओं के बयानों से राजनीति गरमाती जा रही है। इसी बीच कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का एक बयान सामने आया है। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से मौजूदा विधायक आतिशी पर निशाना साधा है। बिधूड़ी का कहना है कि आतिशी अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा पर झूठे आरोप लगा रही हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आतिशी ने उनके क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया है, यहां के लोग बेहद परेशान हैं। क्षेत्र के विकास की बात करने की बजाय वह बेबुनियाद आरोप लगाकर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। बिधूड़ी ने कहा कि उनकी पार्टी (भाजपा) के किसी कार्यकर्ता ने किसी को धमकी नहीं दी और न ही इस तरह की कोई बात कही। उन्होंने कहा कि आतिशी झूठे आरोप लगाकर अपनी नाकामी छिपा रही हैं।

बाप रे कौन है ये जिनकी बारात में बारातियों से ज्यादा है पुलिसवाले, अजमेर में 200 पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा में हुई ऐतिहासिक शादी

‘आतिशी नाकामी छिपाने के लिए आरोप लगा रही हैं’

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि चार भाजपा कार्यकर्ताओं की तस्वीरें दिखाकर आतिशी यह कहना चाहती हैं कि ये लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं या गलत हैं, तो उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कालकाजी में विधायक विकास के नाम पर क्या काम किया है। बिधूड़ी ने कहा कि जब वह अपने काम नहीं गिना पाई हैं, तो इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विक्रम बिधूड़ी का नाम बीच में लाना बिल्कुल गलत है।

आतिशी ने भाजपा पर लगाए आरोप

दरअसल, बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं और उन पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है। आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी फोन पर भी धमका रहे हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि बिधूड़ी के भतीजे ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए गुंडागर्दी की। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर पर बैठ जाएं, नहीं तो उनके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।

14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT