संबंधित खबरें
'AAP को हमारी हाय लगेगी, सत्यानाश …', CM आतिशी के खिलाफ ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने किया नामांकन
BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-अमित शाह समेत 6 राज्यों के CM उतरेंगे प्रचार में
दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 की पाबंदियां, बढ़ते प्रदूषण की वजह से फैसला
दिल्ली चुनाव से पहले BJP के इस उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें, जूते बांटने पर दर्ज FIR, पुलिस ने दिए ये कड़े आदेश
BJP सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची DU के SRCC कॉलेज! वेतन विवाद पर घेरा AAP को
दिल्ली चुनाव से पहले AAP नेता नरेश बालियान को मिला बड़ा झटका! जमानत याचिका हुई खारिज
India News (इंडिया न्यूज़),Farmers protest today: किसान अपनी मांगों को लेकर लगाचार आंदोलन कर रहे हैं । जहां आज फिर किसानों ने दिल्ली कूच किया। दोपहर 12 बजे के बाद किसानों ने दिल्ली कूच शुरू किया था। इसके बाद से ही हालात बेकार हो चुके हैं। वहीं हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर भी फिर एक बार तनाव के हालात बने हुए है। आज फिर 101 किसानों के नेतृत्व में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं।
किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 307वें दिन अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें राजधानी दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए। पुलिस की कार्रवाई के कारण विरोध स्थल पर तनाव पैदा हो गया, क्योंकि किसानों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन अधिकारियों ने सुरक्षा की सुविधा दी और दिल्ली में अशांति को नियंत्रित करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
#WATCH | Police use tear gas and water cannon to disperse protesting farmers at the Haryana-Punjab Shambhu Border.
The farmers have announced to march towards the National Capital-Delhi over their various demands. pic.twitter.com/tDMTy8iGXU
— ANI (@ANI) December 14, 2024
यूपी से हैरान कर देने वाला मामला, हार्ट अटैक से 7 साल की बच्ची की मौत; परिवार में मचा कोहराम
वहीं बता दें कि, जगजीत सिंह डल्लेवाल खानौरी सीमा पर 19 दिन से आमरण अनशन पर हैं। इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और श्रमिक मोर्चा के नारेभू नारे 101 किसानों का एक समूह 14 दिसंबर को शान सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च करने का एक और प्रयास चाहता हूँ।
Dehradun IMA: 456 युवा अफसरों की पासिंग आउट परेड, 35 विदेशी कैडेट्स भी हुए शामिल
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक दिया था। किसानों के एक समूह ने 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को पैदल दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश की। हरियाणा में सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया।
हरियाणा के अधिकारियों द्वारा पिछले दो जिलों में दिल्ली तक पैदल मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई, पंढेर ने कहा कि सरकार को सूचित करना चाहिए कि पैदल चल रहे 101 किसान कैसे खतरनाक पैदा हो सकते हैं। पंढेर ने कहा कि किसानों के आंदोलन पर तेजी से पहले सरकार को बातचीत करनी चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.