India News (इंडिया न्यूज), Fire In Laptop Cell Factory, नई दिल्ली: दिल्ली के चांद बाग इलाके में ई-9 में बेसमेंट में एक लैपटॉप सेल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को काबू में करने के लिए करीब 3 घंटे लग गए। इस दौरान बेसमेंट के बाथरूम में एक महिला का शव बरामद हुआ है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक महिला की पहचान 30 साल की माया नामक की हुई है। लैपटॉप सेल फैक्ट्री में वह लेबर के तौर पर काम किया करती थी। मामले में IPC की धारा 285/304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Also Read: शराब घोटाले को लेकर आज बड़ा खुलासा करेंगी आतिशी, ट्वीट ने बढ़ाई सियासी हलचल