India News (इंडिया न्यूज़), AIIMS Delhi, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार को अचानक आग लग गई। करीब 11 बजकर 55 मिनट पर आगजनी की सूचना मिली। जैसे ही आग की सूचना मिली दमकल विभाग की 8 गाडियां मौके के लिए रवाना कर दी गई। विभाग ने आग बुझाने की काफी कोशिश (AIIMS Delhi) की और अंत में उसे सफलता मिली। खबर के अनुसार इमरजेंसी वार्ड के एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में भी आग लगी थी।
आग लगने की घटना के बंद अगले आदेश तक एम्स के इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया। इमरजेंसी वार्ड आ रहे लोगों को सफदरजंग भेज दिया गया। अस्पताल में आग इतनी तेज थी की घुंए का गुबार दूर से देखा जा सकता था। आग लगने के बाद वार्ड ने मरीज सुरक्षित निकाल लिए गए। किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल का एंडोस्कोपी रूम आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारण अफरातफरी मच गई। एम्स की इमारत के एक कमरे से धूं-धूं कर निकलते धुएं ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया था। इस बीच एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़े-
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…
India News (इंडिया न्यूज़) UP Waqf Board: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी…