India News (इंडिया न्यूज़), AIIMS Delhi, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार को अचानक आग लग गई। करीब 11 बजकर 55 मिनट पर आगजनी की सूचना मिली। जैसे ही आग की सूचना मिली दमकल विभाग की 8 गाडियां मौके के लिए रवाना कर दी गई। विभाग ने आग बुझाने की काफी कोशिश (AIIMS Delhi) की और अंत में उसे सफलता मिली। खबर के अनुसार इमरजेंसी वार्ड के एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में भी आग लगी थी।
- घुंए का गुबार उठा
- एंडोस्कोपी रूम प्रभावित
- एम्स के निदेशक पहुंचे
आग लगने की घटना के बंद अगले आदेश तक एम्स के इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया। इमरजेंसी वार्ड आ रहे लोगों को सफदरजंग भेज दिया गया। अस्पताल में आग इतनी तेज थी की घुंए का गुबार दूर से देखा जा सकता था। आग लगने के बाद वार्ड ने मरीज सुरक्षित निकाल लिए गए। किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल का एंडोस्कोपी रूम आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।
एम्स के निदेशक भी पहुंचे
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारण अफरातफरी मच गई। एम्स की इमारत के एक कमरे से धूं-धूं कर निकलते धुएं ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया था। इस बीच एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़े-
- कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल का निलंबन रद्द, वीडियोग्राफी करने के कारण बजट सत्र से थी निलंबित
- महिला से मारपीट के मामले में AAP पार्षद समेत 10 पर मामला दर्ज, दूसरे पक्ष ने भी कराई FIR