ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत, 3 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत, 3 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : September 9, 2022, 10:13 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत, 3 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत, 3 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Four Storey Building Collapsed In Delhi) : दिल्ली में निमार्णाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई है। आजाद मार्केट इलाके में हादसा उस समय हुआ जब काम चल रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन मजदूरों की मौत हो गई है और दो अन्यह घायल हैं। इसी के साथ कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है।

इतने मजदूरों के फंसे होने की आशंका

दमकल विभाग के अनुसार मौके पर बचाव के काम में चार गाड़ियां जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दमकल विभाग के एडीओ रविंदर ने बताया कि तीनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। उनके अनुसार छह से सात मजदूर इमारत के अंदर फंसे हुए हैं और तलाश का काम लगातार चल रहा है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर उन्हें हादसे की सूचना मिली थी।

इमारत का नंबर शीश महल इलाके में 754

अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। उन्होंने बतया कि आजाद मार्केट के शीश महल में निर्माण का काम चल रहा था। राहत और बचाव का कार्य जारी है। जो इमारत गिरी है वह शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 है।

ये भी पढ़े : सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा सरकार ने रेस्तरां कर्लीज क्लब पर चलवाया बुलडोजर

ज्यादा वजन हो सकती है हादसे की वजह

डीसीपी नॉर्थ के अनुसार जो इमारत गिरी है, उसमें फिलहाल कोई रह नहीं रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लग रहा है कि इमारत ज्यादा वजन के चलते गिरी है। स्थानीय लोग भी बचाव दल के साथ मिलकर राहत कार्यों में लगे हैं। चार मंजिला इमारत थी, जिस वजह से इसका मलबा भी काफी ज्यादा है।

ये भी पढ़े : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का हुआ निधन, 96 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT