Heat Wave hits Delhi: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। आसमान से आग बरस रही है और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि बुधवार सुबह बादल छाए रहे इस दौरान अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया, जो सामान्य से ऊपर है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आने वाले हफ्तों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने की चेतावनी जारी की है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। वहीं 17 अप्रैल तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा।
भीषण गर्मी का अलर्ट देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में गर्मी से होने वाली बीमारी से स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जानें किस सीजन में गर्म पानी पीना हो सकता नुकसानदायक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.