संबंधित खबरें
BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह
एलजी वीके सक्सेना CM आतिशी पर हुए मेहरबान, दीक्षांत समारोह में कह दी ये बात..
Delhi Jal Board: यमुना प्रदूषण पर एनजीटी की सख्ती, दिल्ली जल बोर्ड और नगर निगम पर 50 करोड़ का जुर्माना
CM Atishi News: दिल्ली में BJP को झटका, CM आतिशी के खिलाफ मानहानि केस पर रोक
Delhi Pollution News: प्रदूषण से दिल्लीवाले हुए परेशान, SC ने सरकार और पुलिस को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश
Delhi News: सर्दियों में घूमने का शानदार मौका, DDA के इन पार्कों में सिर्फ 10 रुपये में करें सैर
इंडिया नई दिल्ली
Heavy Security After Delhi Riots In Jahangirpuri : देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव है। पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में भारी सुरक्षा तैनात कर दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी लगातार स्थिति को लेकर पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं।
सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल (Special Cell) ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। भाजपा (BJP) पार्टी से उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद हंस राज हंस (Hans Raj Hans) ने भी रविवार को अल-सुबह घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सो नहीं पा रहा था। खुद जाना चाहता था और हालात देखना चाहता था। केंद्रीय मंत्री भी जाग रहे हैं और हर मिनट की जानकारी ले रहे हैं।
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इलाके से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, सभी से पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों और झूठी खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
जहांगीरपुरी की घटना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। उपद्रव को लेकर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दंगा, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में घायल पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। घायल पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव को लेकर दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर रही है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल साजिश की जांच में जुट गई है। इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो फुटेज को खंगाल कर कुछ उपद्रवी संदिग्धों की पहचान हुई है। वहीं शक के आधार पर करीब दर्जन भर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.