होम / दिल्ली / ‘आपको मैंने बोला था ना…’, जब अवध ओझा से रिपोर्टर ने पूछे तीखे सवाल, AAP पदाधिकारियों ने बीच में ही खत्म करा दिया इंटरव्यू

‘आपको मैंने बोला था ना…’, जब अवध ओझा से रिपोर्टर ने पूछे तीखे सवाल, AAP पदाधिकारियों ने बीच में ही खत्म करा दिया इंटरव्यू

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 5, 2024, 10:14 pm IST
ADVERTISEMENT
‘आपको मैंने बोला था ना…’,  जब अवध ओझा से रिपोर्टर ने पूछे तीखे सवाल, AAP पदाधिकारियों ने बीच में ही खत्म करा दिया इंटरव्यू

India News (इंडिया न्यूज),Avadh Ojha : दिल्ली की ‘शिक्षा क्रांति’ से प्रभावित होकर मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP का दमन थामा था। आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले यूपीएससी के छात्र ‘ओझा सर’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हुआ करते थे। बताया जाता है कि जब उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला तो उनका दिल राहुल गांधी की तरफ भी डगमगा गया। कथित तौर पर बसपा ने भी उन्हें टिकट दिया था। लेकिन आखिरकार उन्होंने आप में शामिल होकर राजनीति की पाठशाला में जगह बना ली।

आम आदमी पार्टी जॉइन करने के बाद से ही वे लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और अपने पुराने बयानों पर सफाई दे रहे हैं। वे बता रहे हैं कि वे आम आदमी पार्टी में क्यों शामिल हुए। वगैरह-वगैरह। इसी क्रम में अंशुल सिंह ने बीबीसी के लिए उनका एक इंटरव्यू लिया है। बीबीसी न्यूज़ हिंदी के यूट्यूब पर जारी यह इंटरव्यू 8 मिनट 31 सेकंड लंबा है।

महाकुंभ मेले में नहीं होगी बिजली कटौती, हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का हो रहा प्रयोग, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की जा रही ये व्यवस्था

सर सर… करता ही रह गया रिपोर्टर

इंटरव्यू की शुरुआत अच्छी चल रही है। अरविंद केजरीवाल को श्री कृष्ण कहने से लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत की भविष्यवाणी तक अवध ओझा सब कुछ करते हैं। अचानक 7 मिनट 45 सेकंड पर पीछे से कुछ आवाज सुनाई देती है। एक शख्स यह कहते हुए वीडियो में सुनाई पड़ता है कि आपको मैंने बोला था न कि उलटा सीधा सवाल नहीं करने के लिए। जवाब में बीबीसी का रिपोर्टर भी हाँ कहता है।

AAP पदाधिकारियों ने बंद करवा दिया कैमरा

इसके बाद बीबीसी संवाददाता कहता है- नहीं, मैं सर से सामान्य सवाल ही पूछ रहा हूं। वह अवध ओझा से भी पूछता है कि सर, आपसे ऐसा आपत्तिजनक सवाल क्यों पूछा गया? पूरी बातचीत के दरम्यान सिर हिलाते रहे अवध ओझा तभी अचानक बोल पड़ते हैं कि देखिए, पार्टी लाइन तय करेगी, ये लोग तय करेंगे। इतना कहने के बाद वह माइक हटा देते हैं और बीबीसी का कैमरा बंद हो जाता है।

‘तुम शेर खान हो…’, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के पोस्ट से भावुक होकर फैंस ने किया ये कमेंट, इन 2 तस्वीरों को देखकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम

 

Tags:

aapAvadh OjhaBJP

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT