संबंधित खबरें
Mahila Samman Yojana: महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं के फॉर्म हैं फर्जी? हो गया बड़ा खुलासा! जानिए दिल्ली सरकार की बड़ी प्लानिंग
सावधान! बारिश के बाद दिल्ली में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
आज होगा आनंद विहार-अप्सरा बार्डर फ्लाईओवर का उद्घाटन, 2 हिस्सों में ट्रैफिक बंटने से जाम की समस्या होगी समाप्त
दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 47 नामों का एलान
अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करने पर गरमायी सियासत,अवध ओझा ने उदाहरण देकर कारण भी बताया
वाहन चालक ध्यान दे! दिल्ली में क्रिसमस को लेकर एडवाइजरी जारी, इन रूट पर नहीं होगी बसों की एंट्री
इंडिया न्यूज,दिल्ली:
Inflation broke the record of 70 years in Pakistan: मंहगाई ने पाकिस्तान में 70 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बढ़ती महंगाई की वजह से पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजों जैसे- ईंधन और अन्य जरूरी सामान की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। उधर महंगाई को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। इसे मुद्दा बनाते हुए देशभर में कई रैलियां की हैं। विपक्ष सरकार को अपने घेरे में लेते हुए समय से पहले चुनाव की मांग कर रही है। न्यूज इंटरनेशनल ने जानकारी दी है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के तीन साल के कार्यकाल में पाकिस्तान में महंगाई अपने 70 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जहां खाने के दाम दोगुने हो गए हैं, वहीं घी, तेल, चीनी, आटा और मुर्गी के दाम ऐतिहासिक
स्तर पर पहुंच गए हैं।
Inflation broke the record of 70 years in Pakistan: पाकिस्तान में आसमान छू रहे हैं दाम
पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई की वजह से रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार की आलोचना कर रही हैं और इमरान सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का नाम सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले दुनिया के 10 देशों में शामिल हो गया है। इमरान खान की सरकार महंगाई पर काबू करने में पूरी तरह विफल दिख रही है। आलम यह है कि समय से पहले आम चुनाव कराए जाने की मांग उठने लगी है। इमरान खान की सरकार के अहम सहयोगी दल ने भी समय से पहले आम चुनाव कराए जाने की मांग कर दी है।
आसमान छूने लगे चीजों के दाम
रिपोर्ट में कहा गया है कि फेडरल ब्यूरो आॅफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2021 के बीच बिजली की दरें 57 प्रतिशत तक बढ़कर 4.06 रुपए प्रति यूनिट से बढ़कर कम से कम 6.38 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। अक्टूबर की पहली तिमाही तक एलपीजी के 11.67 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 51 फीसदी बढ़कर 1,536 रुपए से 2,322 रुपए हो गई है। इसी तरह, पेट्रोल की कीमत तीन साल में 93.80 रुपए प्रति लीटर से 49 प्रतिशत बढ़कर 138.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
Inflation broke the record of 70 years in Pakistan: खाने के सामान के दाम भी बढ़े
वहीं, खाद्य पदार्थों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी घी और तेल की कीमतों में हुई है। घी की कीमत 108 प्रतिशत बढ़कर 356 रुपए प्रति किलो हो गई है। चीनी के दाम तीन साल में 83 फीसदी बढ़े। 54 रुपए प्रति किलो की दर से बिकने वाली चीनी का भाव 100 रुपए से ज्यादा हो गया है। दालों के भाव 60 से 76 प्रतिशत तक बढ़े है। मैश दलहन 243 रुपए, मूंगफली 162 रुपए, मसूर 180 रुपए प्रति किलो और चने की दाल 23 प्रतिशत तक बढ़कर 145 रुपए प्रति किलो हो गई है। अभी 20 किलो आटे की बोरी की कीमत 52 प्रतिशत बढ़कर 1,196 रुपए हो गई है। आटे की कीमत 20 रुपए प्रति किलो बढ़ गई है।
WHO Report On Corona Patients Death कोरोना संक्रमण से पुरुष मरीजों की मौत अधिक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.