होम / दिल्ली / Jitendra Singh Shanti Joins AAP: BJP नेता जितेन्द्र सिंह शंटी ने थामा 'आप' का दामन, केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

Jitendra Singh Shanti Joins AAP: BJP नेता जितेन्द्र सिंह शंटी ने थामा 'आप' का दामन, केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : December 5, 2024, 2:10 pm IST
ADVERTISEMENT
Jitendra Singh Shanti Joins AAP: BJP नेता जितेन्द्र सिंह शंटी ने थामा 'आप' का दामन, केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

Jitendra Singh Shanti Joins AAP

India News (इंडिया न्यूज),Jitendra Singh Shanti Joins AAP: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि पूर्व बीजेपी विधायक और पद्मश्री से सम्मानित जितेन्द्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर केजरीवाल ने शंटी को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। शंटी, जो समाजसेवा के क्षेत्र में तीन दशकों से सक्रिय हैं, अब तक 70,000 से अधिक मृत शरीरों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं और ‘एम्बुलेंस मैन’ के नाम से जाने जाते हैं।

कोरोना काल में मिली पहचान

जितेन्द्र सिंह शंटी ने कोरोना महामारी के दौरान जब लोग अपने परिजनों के शवों को छूने से कतराते थे, तब वह निस्वार्थ भाव से अंतिम संस्कार करते रहे। उनकी इन सेवाओं ने उन्हें देश-विदेश में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने भी उस समय उनके काम की सराहना की थी और उन्हें साथ मिलकर काम करने का सुझाव दिया था। शंटी ने कहा कि वह राजनीति से दूर हो चुके थे, लेकिन अब उन्होंने अपने परिवार और चाहने वालों की सहमति से फिर से राजनीति में सक्रिय होकर जनता की सेवा करने का फैसला किया है।

Rahul Gandhi कैसे कर रहे भारत के टुकड़े, देशद्रोही बताते हुए इस नेता ने खोली अंदर की बात, वीडियो देखकर कांग्रेसियों को लगेगी मिर्ची

केंद्र सरकार पर केजरीवाल का हमला

इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं और गैंगस्टर्स का राज हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत पर जोर दिया। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने भी शंटी के पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं अब और व्यापक होंगी। शंटी ने कहा कि वह भगत सिंह की विचारधारा से प्रेरित हैं और अब ‘आप’ के साथ मिलकर जनता की सेवा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर हैं।

Delhi Politics: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती चेहरे से लेकर संगठन बना बड़ा टास्क? क्या है कहानी पढ़िए 

Tags:

aapArvind KejriwalArvind Kejriwal NewsBJPDelhi Breaking newsDelhi Election 2025Delhi Latest Newsdelhi newsformer Delhi BJP MLA Jitendra Singh ShantiIndia newsindia news hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT