होम / दिल्ली / JNU Stone Pelting: JNU में हुई पत्थरबाजी! 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा बवाल

JNU Stone Pelting: JNU में हुई पत्थरबाजी! 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा बवाल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 13, 2024, 12:44 pm IST
ADVERTISEMENT
JNU Stone Pelting: JNU में हुई पत्थरबाजी! 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा बवाल

Stone Pelting on JNU

India News (इंडिया न्यूज), JNU Stone Pelting: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में फिल्म *’द साबरमती रिपोर्ट’* की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल हो गया। जानकारी के अनुसार, इस दौरान पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आईं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। कई छात्रों ने आरोप लगाया कि लेफ्ट के छात्रों ने स्क्रीनिंग में बाधा डालते हुए पत्थरों से हमला किया, साथ ही पोस्टर फाड़े।

Exclusive: One Nation One Election के मुद्दे पर इवेंट के दौरान भिड़े कांग्रेस-भाजपा, तीखी बहस में निकले दिलचस्प प्वाइंट्स

एबीवीपी का लेफ्ट पर लगा आरोप

जानकारी के अनुसार, एबीवीपी के एक छात्र ने बताया कि लेफ्ट छात्र अक्सर एबीवीपी के आयोजनों में बाधा डालते हैं। ऐसे में, छात्र ने कहा, “जब भी हम कार्यक्रम आयोजित करते हैं, लेफ्ट छात्र उपद्रव करते हैं। बताया गया है कि, पहले भी फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान गार्ड को चोट लगी थी। आज भी पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं।” पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2016, 2017 और 2018 में भी फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान तार काटने और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।

लेफ्ट छात्रों का पक्ष?

हालांकि, लेफ्ट छात्रों की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके अलावा न ही कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।विश्वविद्यालय में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुए इस बवाल से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है। बता दें, प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। छात्रों ने प्रशासन से शांति बहाल करने की मांग की है।

JP Nadda Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ में आएंगे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, रायपुर में जनादेश परब में होंगे शामिल

Tags:

Stone Pelting on JNU

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT