India News (इंडिया न्यूज), K Kavitha: दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जहां भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने दिल्ली शराब नीति मामले में को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
बता दें कि, बीआरएस प्रमुख तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी है, 46 वर्षीय एमएलसी को शुक्रवार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया और दिल्ली में लाया गया। जिसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया है, जहां अदालत ने कविता को 23 मार्च तक पूछताछ के लिए हिरासत में रखने का जांच एजेंसी का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।
क्या है कविता पर आरोप?
ED का आरोप है कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी थीं। जांच एजेंसी के मुताबिक, यह लॉबी 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति में बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। वहीं ईडी का आरोप है कि मामले में आरोपी विजय नायर को ‘साउथ ग्रुप’ से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी और यह रकम आप नेताओं को देने के लिए नायर को दी गई थी।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ…
ये भी पढ़े- “बीते ज़माने की एक्ट्रेस…”-बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट स्क्रीन पर निभाना चाहती हैं Madhubala का किरदार