ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Late Trains News: ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, पूर्व दिशा की ट्रेनें देरी से होगी रवाना

Late Trains News: ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, पूर्व दिशा की ट्रेनें देरी से होगी रवाना

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 9, 2024, 1:53 pm IST
ADVERTISEMENT
Late Trains News: ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, पूर्व दिशा की ट्रेनें देरी से होगी रवाना

Late Trains News

India News (इंडिया न्यूज),Late Trains News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में हो रही देरी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हुई थीं। हालांकि, सोमवार को यात्रियों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन अभी भी कुछ ट्रेनें समय पर दिल्ली नहीं पहुंच रही हैं। दक्षिण दिशा के यात्रियों को कुछ राहत मिली है, लेकिन पूर्व दिशा की कई ट्रेनें अपने गंतव्य पर देरी से पहुंच रही हैं, जिससे उनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।

प्रस्थान समय में बदलाव

नई दिल्ली-मालदा टाऊन विशेष (03414) ट्रेन, जो सुबह 10:30 बजे रवाना होने वाली थी, अब लगभग सवा पांच घंटे की देरी से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, पुरानी दिल्ली से कोटद्वार के बीच चलने वाली सिद्धबली एक्सप्रेस (12038) चार घंटे की देरी से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी। आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली विशेष ट्रेन (05220) भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से चलेगी।

ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची

नई दिल्ली आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें भी देरी से पहुंची। मालदा टाऊन-नई दिल्ली विशेष (03413) ट्रेन साढ़े पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची, जबकि सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22167) पांच घंटे की देरी से पहुंची। बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563) भी साढ़े पांच घंटे की देरी से पहुंची। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर विशेष (09322) ट्रेन पौने दो घंटे, लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910) पौने चार घंटे और दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257) सवा तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ विशेष (04031) भी दो घंटे की देरी से पहुंची।

बारिश और परिचालन संबंधी कारणों से देरी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कई स्थानों पर भारी बारिश और अन्य परिचालन कारणों से ट्रेनों की आवाजाही में बाधा आ रही है, जिससे यह देरी हो रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन के समय की जांच कर लें।

Delhi Zoo News: चिड़ियाघर में आएंगे गुवाहाटी से गैंडा और बंगाल टाइगर, धनेश पक्षी भी बनेगा आकर्षण का केंद्र

Delhi Crime News: बाइक छोड़कर भागा युवक, पुलिस ने बरामद किए 500 कारतूस

Tags:

delhi newsIndia newsindia news hindiIndian Railways

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT