संबंधित खबरें
PM मोदी दिल्ली में करने वाले हैं परिवर्तन रैली, चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत
Delhi News: महिला सम्मान योजना के विरोध में उतरी BJP महिलाएं! जमकर किया प्रदर्शन
Delhi Politics: 'संजीवनी योजना' को लेकर BJP पर भड़की AAP! सियासी पारा हुआ हाई
Bharat Ratna: मनमोहन सिंह को 'भारत रत्न' देने की मांग पर संजय सिंह ने दिखाया समर्थन! केंद्र से की अपील
Delhi News: संसद भवन के सामने युवक ने की खुदकुशी करने की कोशिश! RML में इलाज के दौरान हुई मौत
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले तनाव में आए अरविंद केजरीवाल! 5 दिनों में PWD करेगी रिपोर्ट जारी
CM Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बजट सत्र में आज मंगलवार को भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के बजट को रोके जाने को लेकर उपराज्यपाल पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये संविधान के ऊपर हमला है। उपराज्यपाल को बजट रोकने का कोई भी अधिकारी नहीं है। सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में आरोप लगाया कि दिल्ली का बजट आज तक कभी भी नहीं रोका गया था। केंद्र ने पहली बार इस परंपरा को तोड़ा है। ये अहंकार को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, “हमें लड़ना नहीं काम करने आता है। सब कुछ ऊपर से आदेश आया है। इस देश में संविधान के ऊपर हमला हो रहा है। संविधान के अंदर बजट पर एलजी को रोकने का कोई अधिकार नहीं है। केंद्र सरकार को बजट पर आपति करने का कोई अधिकार नहीं है। इन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है। पीएम को अपील है कि हम लड़ना नहीं चाहते, क्योंकि हम बहुत छोटे लोग हैं। लड़ाई से घर, राज्य और देश बर्बाद हो जाते हैं।”
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होना था, लेकिन केंद्र सरकार ने बजट रोक दिया, इस पर हम चर्चा कर रहे हैं। बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे होंगे तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक राज्य का बजट रोक दिया जाएगा। ये संविधान पर हमला है। तारीखें बताई जा रही हैं, उपराज्यपाल ने आपत्तियां लगाई, लेकिन संविधान में एलजी को इस तरह की आपत्तियां लगाने का कोई अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का 2018 का आदेश और GNCTD एक्ट कहते हैं कि एलजी न तो ऑब्जेक्शन लगा सकते हैं और न ही आब्जर्वेशन। अगर सब कुछ एलजी को करना है तो ये सदन किस लिए है।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “हम यहां लड़ने नहीं आए हैं। अधिकारियों की गर्दन केंद्र सरकार और एलजी के हाथ में है। ऊपर से आदेश आया कि 3 दिन तक फाइल लेकर बैठे रहो। फ़ाइल बार बार मंत्री को फोन करने के बाद मिली। मैंने मंत्री से कहा हमें लड़ना नहीं है। सेम बजट भेजा, लेकिन ईगो थी।”
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार का बजट अप्रूव हो गया है। बोल रहे हैं कि कैपिटल से अधिक विज्ञापन पर बजट रखा गया। इन लोगों को यह भी नहीं पता कि 500 करोड़ अधिक होते हैं या फिर 20 हजार करोड़, नीचे से ऊपर तक अनपढ़ बैठे हैं। अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है।”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, “हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री से अपील करते है कि हम छोटे लोग हैं हमें राजनीति करनी नहीं आती है। घर में लड़ाई होती है वह घर बर्बाद हो जाते हैं। जिस राज्य में लड़ाई होती है वह राज्य बर्बाद हो जाते हैं। सब मिलजुल कर काम करेंगे तो तरक्की होगी।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.