India News (इंडिया न्यूज़), Kisan Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने 14 मार्च को किसानों की महापंचायत के आयोजन के लिए एडवायजरी जारी की है। यह आयोजन 14 मार्च को रामलीला मैदान में होगी। दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित रामलीला मैदान में होने वाली किसानों की महापंचायत के संबंध में जानकारी दी है। इस विरोध प्रदर्शन में भारत के सभी हिस्सों से लोगों के भारी जमावड़े की उम्मीद है।

Also Read:  8,399 करोड़ की लागत से बनेगा दो नया मेट्रो कॉरिडोर, जानें पूरी डिटेल्स

आवाजाही नियंत्रित

किसानों की जुटने  वाली भारी भीड़ की वजह से यातायात काफी प्रभावित रहने की उम्मीद है। जारी की गई एडवायजरी के मुताबिक सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक इन मार्गों पर सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी। जारी की गई एडवायजरी में यात्रियों से समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है।

  • जवाहर लाल नेहरू मार्ग
  • बाराखंभा रोड
  • बहादुर शाह जफर मार्ग
  • टॉलस्टॉय मार्ग
  • आसफ अली रोड
  • जय सिंह रोड
  • स्वामी विवेकानंद मार्ग
  • संसद मार्ग
  • नेताजी सुभाष मार्ग
  • बाबा खड़ग सिंह मार्ग
  • मिंटो रोड
  • अशोका रोड
  • महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  • कॉनॉट सर्कस
  • भवभूति मार्ग
  • डीडीयू मार्ग
  • चमन लाल मार्ग

Also Read: Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR की हवा हुई प्रदूषित, AQI हुआ इतना

इन मार्गों पर डायवर्जन

  • दिल्ली गेट
  • मीर दर्द चौक
  • अजमेरी गेट चौक
  • गुरु नानक चौक
  • आर/कमला मार्केट
  • पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान
  • बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर।
  • बाराखंभा रोड/टॉलस्टॉय रोड क्रॉसिंग
  • जनपथ रोड/टॉलस्टॉय मार्ग क्रॉसिंग
  • टॉलस्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग
  • आर/ए जीपीओ

Also Read: Weather Alert: कई राज्यों में कल होगी बारिश, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम