होम / दिल्ली / संकल्प पत्र को लेकर BJP सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, बोले- 'BJP हमेशा वही कहती है जो वह…'

संकल्प पत्र को लेकर BJP सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, बोले- 'BJP हमेशा वही कहती है जो वह…'

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 18, 2025, 10:14 am IST
ADVERTISEMENT
संकल्प पत्र को लेकर BJP सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, बोले- 'BJP हमेशा वही कहती है जो वह…'

संकल्प पत्र को लेकर BJP सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान

India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार (17 जनवरी) को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की नीतियों और वादों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा वही कहती है जो वह कर सकती है और उसके वादे सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि गारंटी हैं।

महिलाओं को आर्थिक सम्मान

मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार बनते ही बीजेपी हर महिला को ₹2,500 प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। हरियाणा और महाराष्ट्र में महिलाओं को सम्मान राशि देने की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे दिल्ली में भी लागू करने का भरोसा दिलाया।

बुजुर्गों और दिव्यांगों को विशेष सहायता

संकल्प पत्र के अनुसार, 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों को ₹2,500 और 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ₹3,000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। विधवाओं और दिव्यांगों को भी ₹3,000 की पेंशन का प्रावधान किया गया है।

Yogi की इस योजना से बदलेगी पूर्वांचल की तस्वीर, युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

गरीबों के लिए पोषण और स्वास्थ्य योजनाएं

बीजेपी ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन शुरू करने की घोषणा की, जहां सिर्फ ₹5 में पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसके अलावा, गरीब परिवारों को ₹10 लाख सालाना की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी, जिसमें ₹5 लाख केंद्र सरकार और ₹5 लाख राज्य सरकार देगी।

‘मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी’

मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है, और यह संकल्प पत्र भी उसी वादे की पुनरावृत्ति है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी का यह विजन ऐतिहासिक साबित होगा।

Delhi Election 2025 : दिल्ली में BJP ने महिलाओं के लिए खोला खजाना | AANKDE HUMARE FAISLA AAPKA

Tags:

manoj tiwari news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT