होम / दिल्ली / मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 8, 2025, 8:54 am IST
ADVERTISEMENT
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि

Modi government decision On Pranab Mukherjee Samadhi: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट कैंपस में बनेगी। केंद्र सरकार ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुहर लगा दी है और समाधि के लिए विशेष स्थल भी चिन्हित कर लिया गया है। प्रणब मुखर्जी की बेटी और लेखिका शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्होंने इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी का अप्रत्याशित दयाभाव

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को उन्हें पत्र भेजकर इस फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने एक्स पर केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की चिट्ठी साझा करते हुए लिखा कि उनके पिता हमेशा कहते थे कि राजकीय सम्मान मांगने से नहीं मिलता, बल्कि इसे खुद दिया जाता है। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित कदम और दयाभाव ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है।

कांग्रेस को लगा झटका, यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष समेत कई बड़े नेता का AAP में शामिल, CM अतिशी बोलीं- ‘काम से..’

मोदी सरकार का बड़ा कदम

यह फैसला भारतीय राजनीति में प्रणब मुखर्जी के योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि यह निर्णय उनके पिता की स्मृति को सजीव रखने के लिए महत्वपूर्ण है। राजघाट पर समाधि निर्माण के इस निर्णय को देशभर से सराहना मिल रही है। यह स्थल अब न केवल एक श्रद्धांजलि का प्रतीक बनेगा, बल्कि प्रणब मुखर्जी के योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का माध्यम भी होगा।

संभल मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने क्या रखी मांग?

Tags:

Modi government decision On Pranab Mukherjee Samadhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT