संबंधित खबरें
AAP और BJP के बीच बढ़ा तनाव! अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप
दिल्ली चुनाव के बीच शकूर बस्ती में कांटे की टक्कर! कांग्रेस-AAP आमने-सामने
'ठक-ठक गैंग' के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान…दिल्ली में फैला रहे आतंक, 2 गिरफ्तार
Delhi Weather Report: दो दिनों में मौसम लेगा बड़ा करवट! झमाझम बारिश पर IMD का अपडेट
विदेश जाते ही शर्मिंदगी का सामना…,' दिल्ली सरकार पर एस जयशंकर का चौंकाने वाला हमला
दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी शून्य
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Mr Ballot Box)। राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर पोलिंग पार्टियां ‘मिस्टर बैलेट बाक्स’ के साथ राज्यों की ओर रवाना होने लगी है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को कई राज्यों की पोलिंग पार्टियों को चुनाव में इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर, बैलेट बाक्स और चुनाव सामग्री को सीलबंद करके सौंपा है। राष्ट्रपति पद की गरिमा को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव में लगाई गई पोलिंग पार्टियों और बैलेट बाक्स को लाने और ले जाने के लिए हवाई जहाज से खास इंतजाम किए है।
चुनाव आयोग ने बैलेट बाक्स के लिए ‘मिस्टर बैलेट बाक्स’ के नाम के हवाई जहाज की अंग्रिम पंक्ति में अलग से एक सीट बुक कराई गई है। इन बैलेट बाक्स, बैलेट पेपर और चुनाव सामग्री की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए है। जो कड़ी सुरक्षा के साथ हवाई अड्डे तक पहुंचाया जा रहा है। दिल्ली सहित सभी राज्यों की राजधानी के हवाई अड्डों पर राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े अधिकारियों की मदद और चुनाव सामग्री को सुरक्षित पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है।
चुनाव आयोग के अनुसार बुधवार तक सभी राज्यों में राष्ट्रपति चुनाव के लिए बैलेट बाक्स, बैलेट पेपर सहित दूसरे सारी सामग्री पहुंच जाएगी। चुनाव आयोग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हवाई जहाज में वैसे तो समान ले जाने की अलग से व्यवस्था होगी। जिसमें उसकी बुकिंग लगेज कैटेगरी में कराई जाती है। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की गरिमा को देखते हुए इसमें इस्तेमाल होने वाले बैलेट बाक्स को बतौर पैसेंजर सीट बुक कराकर हवाई जहाज की अंग्रिम पंक्ति की सीट पर रखकर ले जाया जाता है। हवाई जहाज में इसके लिए टिकट ‘मिस्टर बैलेट बाक्स’ के रूप में बुक कराया गया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सामग्री को उन सभी 30 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में भेजा गया है, जहां इसके लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इस बार भाजपा और सहयोगी दलों ने द्रौपदी मुर्म को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना प्रत्याशी बना कर चुनाव को रोचक बना दिया है।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देवघर के मंच से झारखंड को दी 17 हजार करोड़ की सौगात
ये भी पढ़ें : लुधियाना के लाडोवाल टोल पर रेसलर खली ने टोल कर्मी को मारा थप्पड़
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.