MSP Implemented in the Country
इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली
गत दिवस देश के नाम संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की तो किसान भी ढोल की थाप पर थिरकते दिखे। किसानों ने भी जीत की खुशी मिठाईयां में बांटते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। ऐसे में पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी किसानों की मांग का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख मांग मानने की बात अपील की है। उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से किसानों का पक्ष रखते हुए लिखा है कि आंदोलन के दौरान मरे किसानों को केंद्र सरकार एक-एक करोड़ का मुआवजा भी दे। जिससे कि पीड़ित परिवार अपनी गुजर बसर कर सकें। बताते चलें कि वरुण गांधी से पूर्व जम्मू कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी किसानों के पक्ष में बयान दे चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान आंदोलन खत्म करवाने की बात कहते हुए किसानों की बात मानने की बात कही थी।
पीएम मोदी को लिखे खत में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने खुद की सरकार से मांग की है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग भी सरकार को जल्द ही मान लेनी चाहिए। जिससे कि प्रदर्शनकारी किसान जल्दी से जल्दी अपने परिवारों के बीच पहुंच जाएं। अगर सरकार कृषि कानून पहले ही वापस ले लेती तो सैंकड़ों किसानों को जान से हाथ नहीं धोना पड़ता। और न ही किसान खेत छोड़ सड़कों पर गर्म-सर्द रातें काटने को मजबूर होते।
बेशक पीएम ने कृषि कानून वापस लेने की बात कह दी हो। लेकिन किसानों की एमएसपी के लिए भी लंबे समय से संघर्षरत हैं। बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य देश के कई राज्यों में नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण किसानों की माली हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। ऐसे में धरने पर बैठे किसान नेताओं का कहना है कि जब जीएसटी पूरे देश पर एक समान लागू हो सकती है तो एमएसपी लागू करने में सरकार को क्या एतराज है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चे की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत समेत सभी किसान नेताओं ने सरकार से पूरे देश में एमएसपी लागू करने की मांग की है।
धरना दे रहे संयुक्त मोर्चे पर बैठे किसान नेताओं का कहना है कि जिस तरह से कानून को अमली जामा पहनाया गया था। उसी तरह इसको निरस्त किया जाए। जब तक संसद से कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा। किसान नेताओं ने कहा है कि कृषि कानूनों को निरस्त करवाने में हमारे 700 किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे में केवल घोषणा करने से हम आंदोलन खत्म नहीं करने वाले।
Also Read : Priyanka Gandhi ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…