India News (इंडिया न्यूज़), Delhi, दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के खड्डा कॉलोनी इलाके में ऐसी घटना हुई है जिसने इंसानों की अंदर मरती इंसानियत (Delhi Khadda Colony Murder) का परिचय फिर से दिया है। इस घटना ने फिर से यह सोचने पर मजबूर की 21वीं सदी लोग अपने बच्चों को कैसी शिक्षा दे रहे है। दिल्ली पुलिस ने यहां दो लोगों को चाकू मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बात सिर्फ इतनी थी गिल्ली-डंडे के खेल को लेकर इन तीनों का दो लोगों से विवाद हुआ था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनस और साकिब के रूप में हुई है। एक आरोपी नबालिग है इसलिए पुलिस ने उसकी पहचान नहीं बताई। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि 1 जून को गिल्ली-डंडे को लेकर उनका (घायलों से) झगड़ा हुआ था।
पहले तीन लड़कों ने मिलकर एक नाबालिग पर हमला किया फिर उसे बचाने आया दूसरा लड़का भी घायल हो गया। पीड़ितों की पहचान रिषु तिवारी (16 साल) और आनंद माथुर (19 साल) के रुप मे हुई है। गौर करने वाली बात यह है की गिल्ली-डंडे का विवाद जनवरी के महीने में हुआ था। उस विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने अब हमला किया।
डीसीपी राजेश देव के अनुसार, 1 जून को साकिब और रिषु के बीच गिल्ली डंडा खेलते हुए झगड़ा हो गया था। उस दौरान बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया था पर साकिब उसी समय से बदला लेना चाहता था। सोमवार शाम बदला लेने की नीयत से वह अपने साथी के साथ पहुंचा और रिषु को घेरकर उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आए आनंद को भी चाकू मारकर घायल करने के बाद मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़े-
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…