संबंधित खबरें
इस दिन से आम लोगों के लिए खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, ये है पूरा शेड्यूल
अब आतिशी के निशाने पर आए रमेश बिधूड़ी के भतीजे, चुनाव आयोग को लिखा लेटर , लगाया ये बड़ा आरोप
व्हाट्सऐप से चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, एक रात के 5000 वसूलते’; वैशाली में 4 महिलाओं के चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली चुनाव से पहले समर्थकों के साथ AAP में शामिल समाजसेवी महावीर बसोया, क्या इस सीट से मिलेगा फायदा ?
अरविंद केजरीवाल के रामायण से जुड़े बयान ने मचाई हलचल, तो सत्येंद्र जैन बोले- 'BJP वाले चुनावी मुसलमान…'
इंस्टाग्राम पर 'लड़की' बनकर बनाया फेक आईडी, फिर दोस्ती की आड़ में कर डाला ये कांड
इंडिया न्यूज, नोयडा।
Noida Vidyut Nigam Customer Care & Billing : शनिवार शाम से लेकर रविवार रात तक 27 घंटे विद्युत निगम का कस्टमर केयर और बिलिंग से संबंधित कार्य प्रभावित रहेगा। इस दौरान निगम के लखनऊ शक्ति भवन के डाटा सेंटर को तकनीकी के माध्मय से शहर के सेक्टर-58 स्थित डीआर सेंटर में स्थानांतरण किया जाएगा।
स्थानांतरण के बाद 48 घंटे तक निगरानी रखी जाएगी। लेकिन निरंतर बिजली मिलती रहेगी और एप और पोर्टल भी चलता रहेगा। शहर के डाट सेंटर से हरी झंड़ी मिलने के बाद लखनऊ के डाटा सेंटर का सिविल कार्य और इलेक्ट्रिक कार्य किया जाएगा।
बता दें कि यह जानकारी विद्युत निगम के अधीशासी अभियंता आईटी और डीआर सेंटर के प्रभारी शिवम शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया है कि शनिवार शाम को साढ़े छह बजे से रविवार रात साढ़े नौ बजे तक लखनऊ से सेक्टर-58 डीआर सेंटर में डाटा सेंटर तकनीकी रूप से स्थानांतरण किया जाएगा। रविवार रात साढ़े नौ बजे के बाद प्रभावित सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।
हालांकि, रविवार रात साढ़े नौ बजे से मंगलवार रात साढ़े नौ बजे तक डाटा सेंटर की सुविधाओं पर निगरानी रखी जाएगी। इस बीच आने वाली तकनीकी दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा। पूरी तरह व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद बुधवार से लखनऊ शक्ति भवन के डाटा सेंटर का सिविल कार्य शुरू किया जाएगा।
शिवम शर्मा ने कहा कि केवल 27 घंटों तक निगम के 1912 और अन्य टोल फ्री नंबर प्रभावित रहेंगे। इस बीच भी निगम के विभिन्न एप व पोर्टल काम करते हैं। डाटा सेंटर के स्थानांतरण से एप और पोर्टल का कार्य प्रभावित नहीं होगा। उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई भी निरंतर मिलती रहेगी। Noida Vidyut Nigam Customer Care & Billing
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.