संबंधित खबरें
Delhi Bomb Threat: स्कूलों को बम धमकी देने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई! LG ने सख्त निर्देश किए जारी
Delhi Weather Report: दिल्ली में कड़ाके की ठंड कहर जारी! बारिश का अलर्ट और प्रदूषण का भी बढ़ा स्तर
Weather Update: कोहरा-स्मॉग कर रहा परेशान, कल हल्की बारिश की संभावना
आश्रम में 89 साल के मंहत ने किया शिष्या से दुष्कर्म, बाबा बोले- आश्रम पर चाहती है कब्जा
दिल्ली में कांग्रेस चलाएगी अभियान, गृह मंत्री के बयान पर नहीं थम रहा सियासी बवाल, अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग
AAP नेता संजय सिंह पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, मुश्किलें बढ़ीं!
इंडिया न्यूज, नोयडा।
Noida Vidyut Nigam Customer Care & Billing : शनिवार शाम से लेकर रविवार रात तक 27 घंटे विद्युत निगम का कस्टमर केयर और बिलिंग से संबंधित कार्य प्रभावित रहेगा। इस दौरान निगम के लखनऊ शक्ति भवन के डाटा सेंटर को तकनीकी के माध्मय से शहर के सेक्टर-58 स्थित डीआर सेंटर में स्थानांतरण किया जाएगा।
स्थानांतरण के बाद 48 घंटे तक निगरानी रखी जाएगी। लेकिन निरंतर बिजली मिलती रहेगी और एप और पोर्टल भी चलता रहेगा। शहर के डाट सेंटर से हरी झंड़ी मिलने के बाद लखनऊ के डाटा सेंटर का सिविल कार्य और इलेक्ट्रिक कार्य किया जाएगा।
बता दें कि यह जानकारी विद्युत निगम के अधीशासी अभियंता आईटी और डीआर सेंटर के प्रभारी शिवम शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया है कि शनिवार शाम को साढ़े छह बजे से रविवार रात साढ़े नौ बजे तक लखनऊ से सेक्टर-58 डीआर सेंटर में डाटा सेंटर तकनीकी रूप से स्थानांतरण किया जाएगा। रविवार रात साढ़े नौ बजे के बाद प्रभावित सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएंगी।
हालांकि, रविवार रात साढ़े नौ बजे से मंगलवार रात साढ़े नौ बजे तक डाटा सेंटर की सुविधाओं पर निगरानी रखी जाएगी। इस बीच आने वाली तकनीकी दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा। पूरी तरह व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद बुधवार से लखनऊ शक्ति भवन के डाटा सेंटर का सिविल कार्य शुरू किया जाएगा।
शिवम शर्मा ने कहा कि केवल 27 घंटों तक निगम के 1912 और अन्य टोल फ्री नंबर प्रभावित रहेंगे। इस बीच भी निगम के विभिन्न एप व पोर्टल काम करते हैं। डाटा सेंटर के स्थानांतरण से एप और पोर्टल का कार्य प्रभावित नहीं होगा। उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई भी निरंतर मिलती रहेगी। Noida Vidyut Nigam Customer Care & Billing
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.