होम / North East Delhi Riots : दिल्ली दंगों में जेल काट रहे उमर खालिद को नहीं मिली बेल

North East Delhi Riots : दिल्ली दंगों में जेल काट रहे उमर खालिद को नहीं मिली बेल

Vir Singh • LAST UPDATED : March 24, 2022, 2:59 pm IST
ADVERTISEMENT
North East Delhi Riots : दिल्ली दंगों में जेल काट रहे उमर खालिद को नहीं मिली बेल

North East Delhi Riots

North East Delhi Riots

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

North East Delhi Riots जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद (Umar Khalid) को दिल्ली की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। उमर खालिद पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश का आरोप है। पूर्वी दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में आज मामले में सुनवाई हुई। इससे पहले मामले में तीन मार्च सुनवाई हुई थी और तब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। पूर्वी दिल्ली मेें जब दंगे हो रहे थे उस समय उमर खालिद बाहर से अन्य आरोपियों के लगातार संपर्क में था।

गंभीर आरोप, गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद है उमर खालिद

North East Delhi Riots

उमर खालिद के खिलाफ पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दो मामले दर्ज हैं। उन पर साजिश रचने के साथ ही कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। जबकि उमर वकील आरोपों निराधार बता चुका है। वहीं अभियोजन पक्ष कह चुका है कि उमर ने खामोशी के साथ दंगों के लिए षडयंत्र किया था। उमर के ऊपर दंगों के दौरान अन्यत्र रहने का भी आरोप है, वो इसलिए ताकि उसके ऊपर संदेह न हो। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद से उमर खालिद लगातार जेल में ही बंद है। यूएपीए के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था।

समस्तीपुर से लगातार नताशा नरवाल के संपर्क में था उमर

North East Delhi Riots

दिल्ली हाईकोर्ट के वकील ने पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया था कि दंगों के दौरान उमर खालिद समस्तीपुर से आरोपियों के संपर्क में था। वह आरोपी नताशा नरवाल के लगातार कंटेक्ट में था। उसे वह वहीं से गाइड कर रहा था। उमर खालिद दिल्ली प्रोटेस्ट सपोर्ट ग्रुप (डीपीएसजी) का मेंबर भी था। वह वह सीलमपुर और शाहीन बाग में की गई सीक्रेट मीटिंगों में शामिल हुआ था।

स्पीच व विभिन्न गवाहों के बयानों में साफ दिख रही उमर की संलिप्तता

North East Delhi Riots

बता दें कि उमर खालिद की स्पीच व विभिन्न गवाहों के बयानों से साफ है कि वह साजिश में शामिल था। उसकी भूमिका इसमें साफ दिखती है। अदालत ने आरोपी खालिद सैफी के संबंध में कहा कि उसने अपने एनजीओ के खाते में दंगे के लिए पैसे लिए थी। यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ग्रुप में संलिप्त होने के अलावा वह खुरेजी में धरना स्थल पर शामिल रहा था।

Also Read : Supreme Court’s Directions in Delhi Riots Case तीन महीने मेें मामला दर्ज कर जांच शुरू करवाए हाईकोर्ट

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT