होम / दिल्ली / '8 फरवरी को…', चुनावी बिगुल बजने के बाद जोश में दिखे मनोज तिवारी, कर दिया ये बड़ा दावा

'8 फरवरी को…', चुनावी बिगुल बजने के बाद जोश में दिखे मनोज तिवारी, कर दिया ये बड़ा दावा

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 7, 2025, 6:54 pm IST
ADVERTISEMENT
'8 फरवरी को…', चुनावी बिगुल बजने के बाद जोश में दिखे मनोज तिवारी, कर दिया ये बड़ा दावा

India News (इंडिया न्यूज़) Delhi Election Date 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को घेरा है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘चुनाव आयोग बिना किसी अनियमितता के चुनाव कराता है। 8 फरवरी को दिल्ली के हित वाली सरकार आएगी। 8 फरवरी को दिल्ली को डबल इंजन की सरकार मिलेगी। दिल्ली में जनकल्याण की सभी योजनाएं लागू होंगी। चुनाव आयोग और ईवीएम पर वही लोग सवाल उठाते हैं, जो जीत नहीं सकते।’

कौन करने जा रहा है कंगाल पाकिस्तान पर करोड़ों की बारिश?

मनोज तिवारी का ‘आम आदमी पार्टी’ पर बड़ा हमला

इससे पहले मनोज तिवारी ने 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ‘एक तरफ दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता, उनकी मेहनत और संघर्ष साफ दिखाई देता है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नाम बदलकर ‘आपदा की सरकार’ रख दिया गया है। यह सरकार दिल्ली के लिए संकट बन गई है।’

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान

आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार (7 जनवरी) को की गई। यहां 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और 18 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

उदयपुर को मिलेगा एक और टूरिस्ट स्पॉट, हिलटॉप पर फॉसिल पार्क खींचेगा सबका ध्यान

Tags:

aapCongressDelhi BJPDelhi Election DateDelhi ElectionsDelhi Elections dateElection CommissionElection date in delhi 2025Manoj TiwariManoj Tiwari On EVMs

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT