इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Petrol And Diesel Price In Delhi : पिछले काफी समय से महंगाई लगातार बढ़ रही है। खानेपीने की वस्तुओं से लेकर पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में तो रोजाना ही वृद्धि हो रही है।
वहीं भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन आयल कापोर्रेशन (Petrol And Diesel Price) के ताजा आकड़ों के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल जहां 118.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है, वहीं अब डीजल भी 103.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यही नहीं अब देश की राजधानी दिल्ली में भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 104.61 और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
24 मार्च और 1 अप्रैल को छोड़कर 22 मार्च से अब लगातार बढ़ रही कीमत Petrol And Diesel Price In Delhi
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो 14 दिन में पेट्रोल की कीमत में 13 किस्तों में क्रमश: 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40 और 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह पेट्रोल 8 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।Petrol And Diesel Price In Delhi
आपको बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है। दिल्ली के अलावा सभी प्रमुख महानगरों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है। Petrol And Diesel Price In Delhi
Read More : Haryana-Punjab Dispute : केंद्रीय हस्तक्षेप का करारा जवाब देने के लिए सर्वदलीय मीटिंग बुलाने की मांग
Read More : Road Safety Drive In Punjab : पंजाब पुलिस ने शुरू की रोड सेफ्टी ड्राइव