India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi In Metro, दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो से सफर किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की। पीएम लोक कल्याण मार्ग मेट्रो ( PM Modi In Metro) स्टेशन पर सवार हुए। वह यहां से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। डीयू प्रशासन ने समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय में समारोह से संबंधित पोस्टरों को जगह-जगह लगाया गया है।

विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित समारोह को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। बारिश को देखते हुए इससे निपटने के भी इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए कुछ दिन पहले से ही सुरक्षा बल तैनात कर दिया था। परिसर के आस-पास आने वाले लोगों से पुलिसकर्मी पूछताछ करते दिखे।

यह भी पढ़े-