संबंधित खबरें
CM आवास पर सियासत गरमाई! AAP नेताओं को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज
Delhi Assembly Elections: 'हम CM आवास दिखाएंगे तुम…' चुनाव से पहले CM आवास पर छिड़ा विवाद! BJP पर AAP का तंज
Delhi News: आचार संहिता के कारण दिल्ली की NDMC पार्किंग सहित कई विकास परियोजनाओं पर लगा ब्रेक
Delhi Politics: महिलाओं पर नेताओं के विवादित बयान से मचा हंगामा! चुनाव से पहले गर्माई राजनीति
Delhi Politics: BJP सांसद योगेंद्र चांदोलिया के विवादित बयान पर हुआ बड़ा बवाल! 'आतिशी के पिता को पाकिस्तान में…'
Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर जारी! AQI में मामूली सुधार, पढ़ें रिपोर्ट
India News (इंडिया न्यूज़), नवीन निशांत, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो सदन में मणिपुर के विषय पर अपनी बात रखें। राघव चड्डा ने बताया की पूरे देश की मांग है कि देश की सरकार और सरकार के सर्वोच्च दफ्तर में बैठे प्रधानमंत्री मणिपुर के विषय में अपनी बात रखें और देश को अवगत करवाएं की आखिर मणिपुर क्यों जल रहा है।
राज्यों की सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि भारत देश के संविधान का अनुच्छेद 355 यह कहता है की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि राज्यों की रक्षा की जाए, चाहे वह इंटरनल डिस्टरबेंस से हो या फिर एक्सटर्नल अग्रेशन। यानी कि देश पर किसी दुश्मन देश ने हमला किया तो राज्यों की सुरक्षा और राज्यों को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है। अगर राज्यों के भीतर कोई अंदरूनी लड़ाई, दो कम्युनिटी के बीच झगड़ा होता है तो भी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है की आर्टिकल 355 के हिसाब से वह राज्यों में पीस हार्मनी रिस्टोर करें।
क्या कहता है अनुच्छेद 356?
राघव चड्ढा ने बताया कि हमारे देश के संविधान का अनुच्छेद 356 साफ तौर पर यह कहता है कि अगर गवर्नर केंद्र सरकार को यह बताता है कि हमारा राज्य जल रहा है और हमारे राज्य के अंदर लॉ एंड ऑर्डर ब्रेक डाउन हो गया है तो उसी समय तुरंत प्रभाव से केंद्र सरकार को राष्ट्रपति शासन घोषित करना होता है। यह अनुच्छेद 356 कहता है। दुख का विषय यह है कि मणिपुर के गवर्नर चीख चीख कर हर अखबार में हर न्यूज़ चैनल पर और वीडियो के माध्यम से यह कह रहे हैं कि मणिपुर जल रहा है, मणिपुर को बचा लो। मणिपुर के अंदर हजारों लोग बेघर हो गए यह बात उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कही। गवर्नर ने कहा यह बात मैंने केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को बता दी है पर फिर भी अभी तक देश की सरकार ने मणिपुर में 356 लागू कर वहां पर राष्ट्रपति शासन घोषित नहीं किया। केंद्र सरकार ने ऐसा इसीलिए नहीं किया क्योंकि वहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
Also Read
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.