Delhi Airport Flooded After Record Rain:
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है। हालात ये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल मानसून की बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में बारिश का स्तर 1000 मिलीमीटर को पार कर गया हो। जहां एक ओर सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है वहीं शनिवार सुबह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई फीट तक पानी भर नजर आया। विमान कई फीट पानी के बीच रनवे पर खड़े हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पानी भरने से कई वाहनों के पहिए पानी में डूब गए हैं। इसका प्रभाव फ्लाइट्स के शेडयूल पर भी पड़ा है। जयपुर और अहमदाबाद की तरफ चार डोमेस्टिक और एक इंटरनेशनल फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है।
दिल्ली में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। लोगों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। दिल्ली में मानसून इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। मौसम विभाग ने भी यह पूवार्नुमान में बताया था। दिल्ली के लिए बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन और दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई क्षेत्रों में तेज हवा और आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौडगढ़ व झालावाड़ में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।
औसतन से दोगुनी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के सीजन में दिल्ली में औसतन 649.8 मिमी बारिश होती है। दिल्ली में 1 जून से मानसून शुरू होता है। बात 1 जून से 10 सितंबर तक की करें तो औसतन 586.4 मिमी बारिश होती है। इस बार यह आंकड़ा 10 सितंबर को 1005.3 पर पहुंच गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर बरसाती पानी भरने से विमान सेवाएं भी हुईं प्रभावित