इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: शारदीय नवरात्र के साथ ही दस दिनों तक चलने वाली रामलीला की भी शुरुआत हो गई है। रामलीला के पहले दिन की शुरूआत भगवान गणेश की वंदना के साथ हुई। गणेश वंदना के बाद नारद मोह, रावण तपस्या, शंकर खड़क, ब्रह्मा वरदान आदि का मंचन हुआ। वहीं रामलीला के पहले भगवान राम का जन्म भी हुआ। भगवान राम के जन्म की खुशी में अयोध्या में जश्न मनाया गया। इस मौके पर श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली के मुख्य संरक्षक राकेश गुलिया ने कहा कि इस वर्ष चिराग दिल्ली में रामलीला का आयोजन ऐतिहासिक और आधुनिक हो रहा है।
कोरोना काल के कारण दो वर्ष तक रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार रामलीला का आयोजन बड़े ही उत्सुकता के साथ किया गया है। इस बार रामलीला में प्लास्टिक नही यूज करने की अपील की गई है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को भी रामलीला में जगह मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से अयोध्या में भव्य का मंदिर का निर्माण हो रहा है इसके लिए पूरा देश उनको नमन करता है। राकेश गुलिया ने बातचीत के दौरान बताया कि रामायण में प्रत्येक किरदार से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है बड़े भाई के प्रति छोटे भाई का कर्तव्य और छोटे भाई के प्रति बड़े भाई का कर्तव्य रामायण में देखने को मिलती है। भाइयों में त्याग, तपस्या, करुणा की भावना देखनी है तो रामायण में देखा जा सकता है। इस मौके पर अध्यक्ष आनंद प्रकाश जैन, महामंत्री सुशील प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
श्री धार्मिक रामलीला चिराग दिल्ली में सुरक्षा की दृष्टि से भी कार्य किए गए हैं सुरक्षा को महत्वपूर्ण बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने डिटेकटर मशीन का प्रयोग किया है और उसके साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों को चेकिंग के लिए लगाया है ताकि रामलीला मैं किसी भी प्रकार की सुरक्षा को लेकर कोई चूक ना हो, राकेश गुलिया ने बताया कि सुरक्षा एक अहम कड़ी है जिस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा में कोई भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं की गई है उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही गार्डों को भी सुरक्षा में लगाया गया है ताकि दर्शक बिना किसी चिंता के रामलीला का आनंद उठा सकें।
श्री धार्मिक रामलीला चिराग दिल्ली में झूले और बच्चों को खेलने के लिए अलग-अलग तरीके का प्रबंध किया गया है इसके साथ ही 20 से अधिक स्टालों को लगाया गया है जिस पर आप मनपसंद चीजें खा सकते हैं। यदि आप इस रामलीला में दर्शक बनकर आ रहे हैं तो खानपान का भी और झूलों का भी लुफ्त उठा सकते हैं। यदि आप 9 दिन का व्रत है तो यहां व्रत रखने वालों को भी फलाहार करने के लिए खाने की चीजें मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें : Navratri 2022: कल से होंगी नवरात्रि प्रारम्भ, इस प्रकार करें कलश की स्थापना
ये भी पढ़ें : Navratri: नवरात्रि आते ही पड़ी मंहगाई की मार, आसमान छू रहे देसी घी के दाम, जानें कितना बढ़ा किसका दाम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में शादी समारोह के दौरान चोरी…
भारत की अग्नि मिसाइल को पाकिस्तान तक पहुंचने में लगेंगे कुछ ही सेकेंड, जाने कितने…
India News HP(इंडिया न्यूज़),Wedding Card Scam: हिमाचल में साइबर शातिरों ने लोगों को ठगने का…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने…
देश के कई हिस्सों में हिजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। यहां…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: तिहाड़ जेल को लेकर सूत्रों की तरफ से बड़ा…