Research on Omicron
इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली
Research on Omicron: एक तरफ कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है। दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ओमिक्रॉन को लेकर बयान करते हुए सजग रहने की हिदायत दी हैं। वहीं देश की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि सबसे पहले जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज नहीं ली हैं वह पहले टीका लगवा लें। उसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो नया टीका बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकता है।
हफ्ते में शोध, छह माह में नया टीका तैयार हम शोध के निष्कर्षों का इंतजार कर रहे हैं, निष्कर्ष आने पर हम छह महीने में टीका तैयार कर लेंगे।
दो हफ्ते में शोध,छह माह में नया टीका तैयार(Research on Omicron)
Research on Omicron:अदार पूनावाला ने कहा है कि हमारी टीम नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर अध्ययन कर रही है। ओमिक्रॉन पर हो रहे शोध को पूरा होने में 10 से 15 दिन का समय लगने का अनुमान है। हम शोध के निष्कर्षों का इंतजार कर रहे हैं,निष्कर्ष आने पर हम छह महीने में टीका तैयार कर लेंगे। फिलहाल कोरोना के नए स्वरूप को मद्देनजर रखते हुए लोगों को कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लगवानी चाहिए। पूनवाला ने कहा हो सकता है कि ओमिक्रॉन के लिए अलग से टीका बनाने की जरूरत ही न पड़े।
कोविशील्ड की डोज पर भरोसा, नया टीका बनेगा बूस्टर डोज (Research on Omicron)
Research on Omicronसीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने बताया कि पहले से लगाया जा रही कोविशील्ड कोरोना को रोकने में 63 प्रतिशत तक कारगार है। ऐसे में हो सकता है कि अलग से टीका बनाने की जरूरत ही न पड़े। फिर भी अगर जरूरी हुआ तो नया टीका तैयार कर लिया जाएगा जिसे बूस्टर डोज के रूप में लगाया जा सकता है। हालांकि फिलहाल सरकार का बूस्टर डोज देने का कोई प्लान नहीं है।
Read More :Jharkhand Crime राम नवमी पर चढ़ा दी 35 साल के व्यक्ति की बलि
Read More : UP Crime अयोध्या में फायरिंग, एक युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर