India News (इंडिया न्यूज़), Sarita Vihar Flyover: सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य 15 सितंबर से शुरू हो सकता है, जो पिछले डेढ़ साल से लंबित पड़ा हुआ है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस से फिर से एनओसी (NOC) मांगी है। इस फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए पहले भी तीन बार अनुमति ली जा चुकी है, लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से कार्य शुरू नहीं हो सका।

चार चरणों में होगी मरम्मत

पीडब्ल्यूडी के अनुसार, फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य 60 दिनों तक चलेगा और इसे चार चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रत्येक चरण 15 दिनों का होगा, जिसमें फ्लाईओवर के आधे हिस्से को बंद कर मरम्मत की जाएगी। पहले और दूसरे चरण में आश्रम से फरीदाबाद जाने वाले मार्ग पर मरम्मत होगी, जबकि तीसरे और चौथे चरण में फरीदाबाद से आश्रम जाने वाले मार्ग की मरम्मत की जाएगी। मरम्मत के दौरान फ्लाईओवर का एक हिस्सा चालू रहेगा ताकि वाहनों की आवाजाही बनी रहे।

मायापुरी फ्लाईओवर पर शुरू हुआ कार्य

उधर, मायापुरी फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है, जिसके पहले ही दिन भारी जाम देखने को मिला। नारायणा से राजौरी गार्डन की ओर जाने वाले मार्ग पर कार्य चल रहा है, जिससे लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Delhi Kathputli Colony: 8 सालों से घर के इंतजार में, कठपुतली कॉलोनी के लोग अभी भी संघर्षरत

Delhi News: पुलिस ने किया ‘तितली कबूतर’ जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 18 आरोपी गिरफ्तार