इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Satyendra Jain Minister): मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अदालत ने आज 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। इससे साफ है कि केजरीवाल सरकार के इस मंत्री की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं। सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने ईडी की मांग पर उसे अगले सोमवार तक ईडी की कस्टडी में भेजने के आदेश दिए।
अदालत की कार्रवाई के बाद जैसे ही जैन बाहर निकले, उनकी तबीयत बिगड़ गई। कोर्ट से निकलते ही जैन ने कहा कि उन्हें घबराहट हो रही है। इस बीच वह अचेत अवस्था में होने लगे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। मंत्री के वकील ऋषिकेश कुमार के अनुसार कोरोना होने के बाद से जैन को ें नींद से संबंधित दिक्कत है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से कहा कि सत्येंद्र जैन को उनके सहयोगियों के समक्ष बिठाकर अभी और पूछताछ की जरूरत है। उधर जैन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी को उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैन को गत 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।
सत्येंद्र जैन ने खुद को आज फिर बेकसूर बताया। मंत्री ने कहा, उनके घर से कुछ नहीं मिला है। पत्रकारों ने जब पूछा कि उनके अलावा उनके सहयोगियों के ठिकानों से भी सोने के बिस्किुट व नगदी मिली है तो जैन ने यह कहकर मीडियाकर्मियों की बात को खारिज कर दिया कि उनका कोई सहयोगी नहीं है और उनके घर से सोना या नगदी कुछ नहीं मिला है।
ईडी ने इसी सप्ताह मंगलवार को कहा था कि मामले की जांच के दौरान जैन व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए नगद व सोने के 133 सिक्के बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की राजधानी दिल्ली, यहां व पंजाब में उनकी सरकारों के पीछे पड़े हैं। उन्होंने जैन के खिलाफ सभी आरोपों को झूठ बताया था।
ये भी पढ़े : सत्येंद्र जैन के घर से मिले नगद करीब 3 करोड़, सोने के बिस्किट व सिक्के
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.